National Sports Award: सलेक्शन पैनल में Virendra Sehwag

0
490

12 सदस्यों का ऐलान, सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस एम. शर्मा होंगे मुखिया

नई दिल्ली। कोरोना के कारण National Sports Award के आयोजन पर मंडराते बादल छंटते दिखाई दे रहे हैं। खेल मंत्रालय ने National Sports Award के लिए सलेक्शन पैनल की घोषणा कर दी है। इसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर Virendra Sehwag के अलावा मेंस हॉकी टीम के पूर्व कप्तान सरदार सिंह को शामिल किया है। 12 मेंबर्स वाले इस सलेक्शन पैनल के मुखिया सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस एम. शर्मा होंगे।

National Sports Award 29 अगस्त को खेल दिवस के मौके पर दिए जाने हैं। आज घोषित पैनल राजीव गांधी खेल रत्न, द्रोणाचार्य पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार, ध्यानचंद अवॉर्ड, राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार, तेनजिंग नॉर्गे नेशनल एडवेंचर अवॉर्ड और मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी के विजेताओं का चयन करेगा।

पैरा एथलीट दीपा मलिक भी पैनल में शामिल

National Sports Award पैनल में पिछले साल राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार हासिल करने वाली पहली महिला पैरा एथलीट दीपा मलिक को भी रखा गया है। इसके अलावा कमेटी में मोनालिसा बरूआ मेहता (टेबल टेनिस), वेंकटेशन देवराजन (बॉक्सिंग), खेल कॉमेंटेटर मनीष बटाविया, खेल पत्रकार आलोक सिन्हा और नीरू भाटिया भी हैं।

खेल मंत्रालय के अफसर भी पैनल में मौजूद

खेल मंत्रालय से स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के डायरेक्टर जनरल संदीप प्रधान, खेल विभाग के संयुक्त सचिव एल एस. सिंह और टारगेट ओलंपिक पोडियम (टॉप्स) योजना के सीईओ राजेश राजागोपालन भी इस पैनल में होंगे। खेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार पिछले साल की तरह इस बार भी खिलाड़ियों और कोच के लिए एक ही सलेक्शन पैनल रखा है।

आखिरी फैसला राष्ट्रपति को करना है

इस साल National Sports Award सेरेमनी को कोरोनावायरस के कारण एक या दो महीने के लिए टाला जा सकता है। खेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में आखिरी फैसला राष्ट्रपति भवन लेगा। राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन, द्रोणाचार्य और ध्यानचंद अवॉर्ड हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रपति द्वारा दिए जाते हैं। यह सेरेमनी भी राष्ट्रपति भवन में ही होती है।

कोरोना के कारण ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए

कोरोना के कारण इस बार खेल पुरस्कारों के लिए पहली बार ई-मेल के जरिए आवेदन मंगाए गए। आमतौर पर नॉमिनेशन प्रोसेस अप्रैल में ही शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार लॉकडाउन के कारण मई में आवेदन मांगे गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here