डेनमार्क ओपन के लिए Ajay Jayaram ब्रिटिश एयरवेट की उड़ान से बेंगलुरू से जा रहे थे लंदन
पीएम, खेल मंत्री से लगाई गुहार तो फिर एयर फ्रांस का टिकट करवाया बुक
नई दिल्ली। डेनमार्क ओपन में भारतीय खिलाड़ियों की परेशानियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले सानिया और कश्यप ने भाग लेने से ही इनकार कर दिया और अब शटलर Ajay Jayaram को लंदन जाने वाली उड़ान में बैठने ही नहीं दिया गया। यात्रा से रोके जाने पर जयराम ने प्रधानमंत्री, खेल मंत्री और खेल संघ से मदद की गुहार लगाई गई है।
दरअसल, Ajay Jayaram को दूसरे भारतीय खिलाड़ियों के साथ शुक्रवार की सुबह बेंगलुरू से लंदन जाने वाली ब्रिटिश एयरवेट की उड़ान से रवाना होना था। लेकिन जयराम को उड़ान में चढ़ने से ही रोक दिया गया। इसके पीछे कारण यह बताया गया कि उनके पास ब्रिटेन का वीजा नहीं था। बाद में हंगामे के बाद उनके लिए एयर फ्रांस का टिकट बुक करवाया गया।
French Open : फाइनल में सोफिया केनिन के सामनें होंगी इगा स्वियातेक
French Open: सपने में भी नहीं सोचा फाइनल खेलूंगी
इस प्रकरण में Ajay Jayaram ने बताया, मैंने पहले ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान का टिकट लिया था क्योंकि कल रात बेंगलुरू से एयर फ्रांस की कोई उड़ान नहीं थी। टीम के बाकी सदस्यों ने दिल्ली से यात्रा की क्योंकि उन्हें अपने पासपोर्ट लेने थे, लेकिन मुझे उड़ान में नहीं चढ़ने दिया गया क्योंकि यह ब्रिटेन जाने के लिए विशेष जैव सुरक्षित उड़ान थी और मेरे पास ब्रिटेन का वीजा नहीं था।
@AirFranceIN I need2travel frm Bangalore to Denmark tonight for the Denmark open.I have a valid typeC visa with covid negative crtfcate & invitation letter from organisers stating my cause is worthy.I want to knw if I can travel by @airfrance .Pls let me knw@bwfmedia @BAI_Media
— Ajay Jayaram (@ajay_289) October 9, 2020
बाकी खिलाड़ी दिल्ली से हुए डेनमार्क ओपन के लिए रवाना
ब्रिटेन में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं और इसलिए लंदन में पृथकवास पर रहने का नियम है। भारतीय टीम के बाकी सदस्य लक्ष्य सेन, किदाम्बी श्रीकांत और शुभंकर डे नयी दिल्ली से गुरुवार की रात को एयर फ्रांस की उड़ान से डेनमार्क के लिये रवाना हुए। Ajay Jayaram ने कहा, मैंने अब एयर फ्रांस का टिकट लिया है। मैंने एयरलाइन्स से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे बात नहीं हो पायी। मेरे पास सभी दस्तावेज हैं जिसमें सी वीजा, कोविड नेगेटिव प्रमाणपत्र और डेनमार्क के काउंसलर का मेल शामिल है। उम्मीद है कि अब कोई मसला नहीं होगा।
13 से 18 अक्टूबर तक खेला जाएगा डेनमार्क ओपन
इससे पहले Ajay Jayaram ने कई ट्वीट करके विश्व बैडमिंटन महासंघ, भारतीय बैडमिंटन संघ, खेल मंत्री कीरेन रिजीजू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की अपील की थी। डेनमार्क ओपन 13 से 18 अक्टूबर के बीच ओडेन्से में खेला जाएगा। इससे बैडमिंटन में कोविड-19 के कारण लंबे विराम के बाद अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों की वापसी भी होगी।