Arctic Open 2023: भारतीय शटलर्स का कमाल, श्रीकांत और सिंधु प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

0
87
Arctic Open 2023 badminton kidambi srikanth, pv sindhu and Kiran George enter second round of tournament
Advertisement

हेलसिंकी। Arctic Open 2023: एशियन गेम्स 2023 में कमाल के प्रदर्शन के बाद अब भारतीय शटलर्स आर्कटिक ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में उतरे हैं। इस टूर्नानेंट में भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्री क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय कर लिया है। वहीं उनके साथ किरण जॉर्ज ने भी इस टूर्नामेंट के अंतिम 16 का टिकट कटा लिया है।

Arctic Open 2023: सात्विक-चिराग को शीर्ष वरीयता, पीवी सिंधु को मुश्किल ड्रॉ

श्रीकांत ने किया कमाल का प्रदर्शन

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और किरण जॉर्ज Arctic Open 2023 में पुरुष एकल प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए लेकिन मिथुन मंजूनाथ को हार का सामना करना पड़ा। एशियन गेम्स में भारत की सिल्वर मेडल विजेता टीम का हिस्सा रहे श्रीकांत जर्मनी के अपने प्रतिद्वंद्वी मैक्स वीस्किरचेन के मुकाबले के बीच से हटने पर दूसरे दौर में पहुंच गए।

World Cup 2023: बड़ी जीत का बड़ा इनाम, अंक तालिका में भारत की लंबी छलांग

जर्मनी के खिलाड़ी ने किया बैक आउट

जर्मनी का खिलाड़ी जब 6-11 से पीछा था तो उसने मुकाबले से हटने का फैसला किया। डेनमार्क इंटरनेशनल जीतने वाले किरण ने फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव को 73 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 24-22, 15-21, 21-15 से हराया। Arctic Open 2023 में श्रीकांत का अगला मुकाबला जापान के केंटा सुनेयामा और इंडोनेशिया के शेसर हिरेन रुस्तावितो के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। किरण अगले दौर में चौथी वरीयता प्राप्त चीन के लू गुआंग जू से खेलेंगे।

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के बीच महामुकाबला; ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

तनीषा और पोनप्पा की जोड़ी भी अगले दौर में

इस बीच, तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल जोड़ी ने जापान की रेना मिआउरा और अयाको साकुरामोटो की जोड़ी को राउंड ऑफ 32 मैच में हराकर Arctic Open 2023 के अगले राउंड में जगह बना ली। भारतीय महिला जोड़ी ने 39 मिनट का समय लेकर जापानी जोड़ी को रोमांचक मुकाबले में 22-20, 21-19 से हराया। राउंड ऑफ 16 में तनीषा और अश्विनी का सामना फ्रांस की मार्गोट लैंबर्ट और एनी ट्रान से होगा।

World Cup 2023: भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से रौंदा, रोहित की सेंचुरी

आज पीवी सिंधु का सामना चीनी शटलर से

महिला युगल स्पर्धा में, रूतपर्णा पांडा और श्वेतपर्णा पांडा की भारतीय जोड़ी भी हारकर Arctic Open 2023 से बाहर हो गई। पांडा सिस्टर्स को चीन के लिऊ शेंग शु और टैन निंग की जोड़ी ने 28 मिनट तक चले मुक़ाबले में 9-21, 10-21 से हराया। गुरुवार को महिला एकल के राउंड ऑफ 16 मैच में पीवी सिंधु का सामना विश्व की 22वें नंबर की शटलर चीनी ताइपे की वेन ची सू से होगा। दोनों खिलाडिय़ों का सामना एशियाई खेल 2023 के राउंड ऑफ 32 में हुआ था, जहां भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने सीधे गेम में जीत हासिल की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here