हांगझोऊ। Asians Games 2023 में भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश को 1-0 से हरा दिया है। टीम की ओर से इकलौता गोल कप्तान सुनील छेत्री ने 85वें मिनट में दागा। टीम इंडिया इससे पहले चीन के हाथों 4-1 से करारी शिकस्त झेल चुकी हैं। वहीं, बांग्लादेश की टीम की यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले उसे म्यांमार ने 1-0 से हराया था। भारत ने इसी जीत के साथ अपने राउंड-16 में पहुुँचने की उम्मीद को भी जिंदा रखा है।
Asian Games 2023: बारिश से रद्द मैच में शैफाली वर्मा का धमाका, सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया
Asians Games 2023 में इसके अलावा रोइंग के लाइट वेट डबल्स स्कल में भारत के अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह एशियन गेम्स के फाइनल में पहुंच गए हैं। दोनों खिलाड़ियों ने रेपेचेप राउंड में 6.55.78 का समय लेकर पहला स्थान प्राप्त किया। अब दोनों भारतीय 24 सितंबर को टूर्नामेंट के फाइनल में हिस्सा लेंगे। इससे पहले बुधवार को भारत की वॉलीबॉल टीम ने भी दक्षिया कोरिया को 3-2 से हराकर इतिहास रचा था।
चीनी ताइपी के हाथों भारत की पहली हार
Asians Games 2023 में ग्रुप-बी में शामिल भारतीय महिला फुटबॉल टीम को चीनी ताइपी ने 2-1 से हरा दिया है। वानजाउ स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से एकमात्र गोल अंजू तमांग ने 46वें मिनट में दागा। वहीं, चीनी ताइपी के लिए दोनों गोल मैच के दुसरे हाफ में आए। पहला गोल लाई ली-चिन ने 68वें मिनट दागकर टीम को भारत की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद सु यू-ह्वान ने 84वें मिनट में दूसरा गोल कर अपनी टीम को जीत दिला दी। इस हार के बावजूद भारत अब-भी क्वाटरफाइनल की रेस में बना हुआ हैं। भारतीय टीम का अगला मुकाबला 24 सितंबर को थाइलैंड के साथ होगा।
IND vs AUS: ईशान किशन या शुभमन गिल, पहले वनडे में ओपनिंग जोड़ी पर होंगी निगाहें
गोल करनेे के लिए तरसी भारतीय टीम
Asians Games 2023 में दूसरे मुकाबले में भारतीय फुटबॉल टीम अपने पडोसी देश बांग्लादेश के खिलाफ गोल करने के लिए तरस गई। शुरुआत से ही हावी नजर आ रही टीम इंडिया ने गोल करने के अनेकों प्रयास किये। लेकिन, बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने अपनी सूझ-बूझ से उनके हर प्रयास को बैकफुट पर रखा। लेकिन, दूसरे हाफ के 84वें मिनट में भारत को बांग्लादेश के खिलाफ पेनल्टी मिली, जिसकी मदद से कप्तान सुनील छेत्री ने इस अवसर को गोल में बदलकर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी।
World Wrestling Championship: सेमीफाइनल में हारी अंतिम पंघाल, अब आज कांस्य के लिए होगा मुकाबला
Asians Games 2023 में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: धीरज सिंह, लालचुंगनुंगा, चिंगलेनसाना सिंह, संदेश झिंगन, आयुष छेत्री, अमरजीत सिंह कियाम, राहुल केपी, सुनील छेत्री(कप्तान), ब्रायस मिरांडा, अब्दुल अंजुकंदन, रोहित दानू
बांग्लादेश: मितुल मार्मा, मोजिबोर रहमान जॉनी, हसन मुराद, एमडी रिदॉय, रबीउल हसन, सुमन रेजा, फॉयसल अहमद फहीम, ईसा फैसल, जायेद अहमद, रहमत मिया, सकील हुसैन