Champions League: Ronaldo ने 57वें और अल्वारो मोराटा ने 66वें मिनट में दागे गोल
नई दिल्लीः स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो Ronaldo के करियर के 750वें गोल की मदद से इटली के क्लब जुवेंटस ने Champions League में डायनमो कीव को 3-0 से हरा दिया। एलियांज स्टेडियम में खेले गए मैच में जुवेंटस के लिए पहला गोल पहले हाफ में फेडेरिको चिएसा ने 21वें मिनट में किया। इसके बाद Ronaldo ने 57वें मिनट और अल्वारो मोराटा ने 66वें मिनट में गोल दागे।
7⃣5⃣0⃣ goals for club & country 😎
1⃣3⃣2⃣ Champions League goals 🔝🇵🇹 Cristiano Ronaldo breaking records!#UCL
— UEFA Champions League (@ChampionsLeague) December 3, 2020
इस मैच के दौरान जुवेंट्स की टीम पूरी तरह से डायनमो कीव पर हावी नजर आई और पूरे मैच के दौरान कीव एकमात्र गोल के लिए भी तरसती दिखी। जुवेंट्स ने अपने शानदार खेल से उन्हें गोल करने का मौका ही नहीं दिया।
NZ vs WI 1st Test: पहले दिन बारिश की मार, न्यूजीलैंड 243/2
35 साल के Ronaldo ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, 750 गोल, 750 खुशी के पल, प्रशंसकों के चेहरे पर 750 मुस्कुराहटें। सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का मुझे यहां तक पहुंचाने में मदद करने के लिए शुक्रिया। मेरे सभी विपक्षियों का शुक्रिया, जिन्होंने मुझे कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
अगली मंजिल 800 हालांकि Ronaldo ने जो अपने लिए लक्ष्य तय किया है उसे वो जरूर पूरा कर सकते हैं क्योंकि जिस अंदाज और फॉर्म के साथ वो खेल रहे हैं ऐसे में उनके लिए ये संभव भी लगता है।
IND vs AUS T20 Series कल से, क्या विराट बरकरार रख पाएंगे 12 साल का रिकाॅर्ड?
पुरुष Champions League में पहली महिला रेफरी बनीं स्टेफनी
जुवेंटस और डायनमो कीव के बीच इस मैच में Stephaine Frappart यूएफा Champions League के पुरुष मैच में रेफरी की भूमिका निभाने वाली पहली महिला बन गई। यूएफा ने ट्वीट करते हुए लिखा, स्टेफनी फ्रापर्ट चैंपियंस लीग मैच में रेफरी की भूमिका निभाने वाले पहली महिला बन गई हैं। उन्होंने जुवेंटस और डायनमो कीव के मैच में रेफरी की भूमिका निभाई। बधाई स्टेफनी। वहीं, फीफा महिला विश्व कप की ओर से भी फ्रापर्ट को ट्वीट कर बधाई दी गई।