Premier League में 8 और खिलाड़ी Corona संक्रमित

0
916
8 more players in Premier League tested Corona positive latest sports news in hindi
Mohamed Salah

Premier League में जारी है कोरोना का कहर 

नई दिल्ली। English Premier League (EPL) में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं। Premier League ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि अगस्त से लेकर अब तक 12 राउंड की टेस्टिंग कराई गई है, जिसमें से 76 खिलाड़ी और स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए।

ISL: हैदराबाद की जीत से शुरूआत

Premier League ने बयान जारी कर कहा, ‘लेटेस्ट राउंड में 16 नवंबर से लेकर 22 नवंबर तक 1,530 खिलाड़ियों और क्लब स्टाफ की कोरोना टेस्टिंग की गई। जिसमें से 8 खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए। सभी कोरोना संक्रमित खिलाड़ियों ने 10 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेट कर लिया है।’

दशक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर की दौड़ में शामिल Virat Kohli

इससे पहले 18 नवंबर को इजिप्ट और इंग्लिश क्लब लिवरपूल के स्टार स्ट्राइकर मोहम्मद सालाह और आर्सेनल के मिड-फिल्डर मोहम्मद अल-नानी की दूसरी कोरोना जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। सालाह इंग्लिश क्लब लिवरपूल से खेलते हैं।

Aus vs Ind Series: पहले दो टेस्ट से बाहर हो सकते हैं रोहित और ईशांत

वहीं, 16 नवंबर को Premier League (EPL) में फुटबॉलर और स्टाफ समेत 16 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जून से फुटबॉल की वापसी के बाद एक हफ्ते में इतने ज्यादा संक्रमित पहली बार मिले थे। हालांकि, मैनेजमेंट ने संक्रमितों के नाम नहीं बताए थे।

इब्राहिमोविच के डबल से जीता एसी मिलान 

जेेलेटन इब्राहिमोविच के दो गोलों की मदद से एसी मिलान ने रविवार को नेपोली को 3-1 से हराकर सीरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट के शीर्ष पर अपनी बढ़त मजबूत कर ली। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे 39 साल के स्वीडिश खिलाड़ी इब्राहिमोविच के मौजूदा सत्र में छह मैचों में दस गोल हो गए हैं। एसी मिलान की ओर से एक अन्य गोल येन्स पीटर हॉग ने किया। नेपोली की ओर से स्कोरर ड्राइस मर्टेन्स रहे। इस जीत से मिलान के आठ मैचों में छठी जीत के साथ 20 अंक हो गए हैं और उसने अंक तालिका के शीर्ष पर दो अंक की बढ़त बना ली है। अब तक टीम सीजन में एक मैच नहीं हारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here