Mini DPL : अब क्रिकेट मैदान पर चौके-छक्के लगाएंगे डाॅक्टर्स

0
1322
Mini DPL Doctors Premeir League Jaipur from nov 24 to dec 20 latest sports news in hindi

मिनी डाॅक्टर्स प्रीमियर लीग (Mini DPL) आज से शुरू, 20 दिसंबर को होगा फाइनल

जयपुर। पिछले लंबे समय से कोरोना मरीजों की तीमारदारी में जुटे राजधानी के डाॅक्टर्स अब क्रिकेट के मैदान पर चौके-छक्के लगाते दिखाई दे रहे हैं। मौका है जयपुर में आज से शुरू हुई मिनी डाॅक्टर्स प्रीमियर लीग (Mini DPL) का। 20 दिसंबर तक चलने वाली Mini DPL में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। लीग का आयोजन मालवीय नगर स्थित जयपुरिया क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर किया जा रहा है।

Kapil Dev ने चुनी अपनी प्लेइंग इलेवन, कहा- कीपर सिर्फ धोनी

ISL: हैदराबाद की जीत से शुरूआत

टूर्नामेंट के आयोजक डाॅ. मनीष अग्रवाल और डाॅ. अरूण स्वामी ने इस संबंध में बताया कि डाॅक्टर्स के लिए पिछले 8 महीने काफी स्ट्रैस से भरे रहे हैं। सभी चिकित्साकर्मियों के सहयोग से राजधानी के डाॅक्टर्स भी कोरोना पीड़ितों की हरसंभव तीमारदारी में जुटे रहे हैं। यही कारण है कि अब उनके मानसिक तनाव को दूर करने के लिए इस मिनी डाॅक्टर्स प्रीमियर लीग (Mini DPL) का आयोजन किया जा रहा है।

Premier League: अपने ही घर में लिवरपूल ने तोडा 40 साल पुराना रिकॉर्ड

WWE : अब रिंग में वापस नहीं लौटेगा The Undertaker

डाॅ. अग्रवाल ने बताया कि Mini DPL आईपीएल के फाॅर्मेट पर खेली जा रही है। लीग में 8 टीमें खेलेंगी। वर्किंग डे के दौरान दिन में एक मैच खेला जाएगा। जबकि शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के कारण दिन में दो मुकाबले होंगे। लीग का फाइनल 20 दिसंबर को होगा। मिनी डाॅक्टर्स लीग का आयोजन कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप ही किया जा रहा है। सरकार के सभी दिशा-निर्देशों की यहां पालना की जाएगी।

Mini DPL: ये टीमें उतरेंगी मैदान पर

मिनी डाॅक्टर्स प्रीमियर लीग में उतरने वाली टीमें आंगन मेडिनोवा टाइगर्स, जैन ईएनटी ब्लास्टर, राॅयल ऑर्थो चैलेंजर्स, परफेक्ट स्पार्टस, हाॅर्ट एंड जनरल राइडर्स, देशबंधु ईएनटी ईगल्स, उदयपुर अनन्ता 11 राॅयल्स और मान चेस्ट वारियर्स है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here