दोहा। Netherlands vs USA: नीदरलैंड फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। नीदरलैंड ने डेन्जेल डम्फ्रिज के जादुई खेल के दम पर USA को 3-1 से शिकस्त देकर अंतिम 8 में अपनी जगह पक्की की। नीदरलैंड की तरफ से पहले हाफ में 2 और दूसरे हाफ में एक गोल आया। डम्फ्रिज ने दो गोल असिस्ट किए जबकि एक गोल ठोककर यूएसए को मैच में पूरी तरह से किनारे कर दिया।
The Netherlands progress to the Quarter-finals! 🇳🇱@adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 3, 2022
अमेरिका की टीम 2002 के बाद कभी भी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंची है। दूसरी ओर, नीदरलैंड 1974, 1978 और 2010 में उप विजेता रहा था। वह 2018 में क्वालीफाई नहीं कर पाया था। इस तरह 8 साल बाद एक बार फिर नीदरलैंड ने अंतिम 8 तक का सफर पूरा कर लिया है।
⚽️
🅰️🅰️Putting in a BIG performance 🫡#FIFAWorldCup | #Qatar2022 pic.twitter.com/bwnO6GRtPL
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 3, 2022
Netherlands vs USA मैच में ऐसे हुए गोल-
– मैच के 10वें मिनट में नीदरलैंड के मेम्फिस डिपाय ने डेनजेल डम्फ्रीज के पास पर शानदार गोलकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।
– पहले हाफ के आखिरी मिनट (45 1) में डेली ब्लिंड ने गोलकर नीदरलैंड की बढ़त को 2-0 कर दिया।
– दूसरे हाफ में मैच के 76वें मिनट में अमेरिका ने वापसी की और हाजी राइट ने टीम के लिए पहला गोल किया। क्रिश्चियन पुलिसिच के पास पर हुए इस गोल की मदद से मैच का स्कोर 2-1 तक पहुंचा दिया।
– अमेरिका के पहले गोल के महज 5 मिनट बाद ही नीदरलैंड ने एक और गोल ठोककर मैच का स्कोर 3-1 कर दिया। डेन्जेल डम्फ्रिज ने शानदार गोलकर Netherlands vs USA मैच में अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।
What a moment for Danny & Daley Blind 🇳🇱❤️ pic.twitter.com/guoUSDNc3J
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 3, 2022
पहले हाफ में नीदरलैंड 2-0 से आगे
फीफा वर्ल्ड कप के पहले प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड और यएसए के बीच रोमांचक संघर्ष देखने को मिला। पहले हाफ में नीदरलैंड की टीम यूएसए पर खासी हावी रही और 2-0 की बढ़त बना ली। Netherlands vs USA मैच के पहले मिनट से ही नीदरलैंड ने यूएसए के पोस्ट पर तेज हमले शुरू किए और फायदा मैच के 10वें मिनट में मिला। जबकि नीदरलैंड का पहला गोल हुआ। इसके बाद इंजरी टाइम में नीदरलैंड को दूसरा गोल मिला और टीम की बढ़त 2-0 हो गई। पहले हाफ में बॉल पजेशन भी अधिकांश समय नीदरलैंड के पास ही रहा। यूएसए की टीम ने भी कुछ अच्छे मूव बनाए लेकिन गोल नहीं कर सकी।
⏸ The Netherlands are ahead at the break!#FIFAWorldCup | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 3, 2022
Netherlands vs USA: दोनों टीमों की शुरुआती एकादश
नीदरलैंड: एंड्रीज नोपर्ट (गोलकीपर) ज्यूरियन टिम्बर, वर्जिल वान डाइक (कप्तान), नाथन एके, डेनजेल डम्फ्रीज, मार्टन डी रून, फ्रैंकी डी जॉन्ग, डेली ब्लाइंड, डेवी क्लासेन, कोडी गैक्पो, मेम्फिस डिपाय।
FIFA World Cup 2022: आज से नॉकआउट का रोमांच, उलटफेर से बचना चाहेंगे अर्जेंटीना और नीदरलैंड
अमेरिका: मैट टर्नर (गोलकीपर), सर्जिनो डेस्ट, वॉकर जिम्मरमैन, टिम रीम, एंटोनी रॉबिन्सन, टायलर एडम्स, वेस्टन मैककेनी, यूनुस मुसाह, टिम वेह, जीसस फरेरा, क्रिश्चियन पुलिसिच।