नई दिल्ली। इंग्लैंड में आयोजित किए जा रहे खेलों के महाकुम्भ CWG 2022 में भारतीय जम्पर मुरली श्रीशंकर ने रिकॉर्ड छलांग लगाकर भारत को सिल्वर मेडल दिला दिया है। वहीं, उनके हमवतन मुहम्मद अनीस याहिया को इस प्रतिस्पर्धा में 5वां स्थान प्राप्त हुआ। यह पहली बार है, जब किसी भारतीय जम्पर ने इस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता है। उन्होंने इस फाइनल मुकाबले में गोल्ड मेडलिस्ट के बराबर छलांग लगाई थी। लेकिन, उन्हें सिल्वर मेडल ही दिया गया। श्रीशंकर से पहले सुरेश बाबु ने 1978 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वहीं, महिलाओं में अंजू बॉॅबी जॉर्ज ने 2002 में ब्र्रॉन्ज मेडल तथा प्रजुषा मलियाक्कल ने 2010 में सिल्वर मेडल जीता था।
SOARING HIGH 🤩🤩
🥈 #SreeshankarMurali after the historic feat at #CommonwealthGames in Men’s Long Jump 😍😍#Cheer4India #India4CWG2022 pic.twitter.com/BdPt80MQwo
— SAI Media (@Media_SAI) August 4, 2022
CWG 2022 Hockey: भारतीय पुरुष टीम की सेमीफाइनल में ‘दबंग’ एंट्री, वेल्स को भी 4-1 से धोया
बराबर छलांग लगाने पर भी सिल्वर
CWG 2022 में लॉन्ग जम्प प्रतिस्पर्धा के फाइनल मुकाबले में भारतीय जम्पर मुरली श्रीशंकर ने गोल्ड मेडलिस्ट नारिन लकुआन के बराबर 8.9 मीटर की छलांग लगाई। लेकिन. फिर भी उन्हें सिल्वर मेडल दिया गया। क्योंकी, श्रीशंकर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ छलांग नारिन की दूसरी सर्वश्रेष्ठ छलांग से कम रही। नारिन ने अपनी दूसरी सर्वश्रेष्ठ छलांग में 7.98 मीटर की दूरी तय की। वहीं, श्रीशंकर ने 7.84 मीटर की दूरी तय की। इस प्रतिस्पर्धा में हर एक खिलाड़ी कोे जम्प करने के लिए 6 मौके दिये जाते हैं।
CWG 2022 Boxing: अमित और जैस्मिन ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट, भारत के 2 पदक और पक्के
23 वर्षीय युवा एथलेट मुरली श्रीशंकर ने CWG 2022 के लॉन्ग जम्प के फाइनल में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। इसी वर्ष 8.36 मीटर की छलांग लगाकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वाले श्रीशंकर ने एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2018 में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इससे पहले श्रीशंकर CWG 2022 के क्वालिफाइंग राउंड में पहले स्थान पर रहे और अपने पहले ही प्रयास में फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गए। श्रीशंकर ने 8.05 मीटर की जंप लगाई। वहीं, मुहम्मद अनीस याहिया ने भी फाइनल के लिए 7.68 मीटर की जंप के साथ क्वालिफाइंग राउंड में छठा स्थान हांसिल किया था।