नई दिल्ली। Commonwealth Games: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भाग लेने वाले भारतीय दल से बातचीत की। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रमंडल खेलों के लिए शुभकामना देते हुए उनका हौंसला बढ़ाया। पीएम ने कहा कि बिना किसी दबाव के सिर्फ खेल पर ध्यान दीजिए, देश आपके साथ खड़ा है। हार-जीत की परवाह किए बिना ही अपने 100 फीसदी प्रयास कीजिए, सफलता जरूर मिलेगी। आप जी भर के खेलिएगा, जमकर खेलिएगा, पूरी ताकत से खेलिएगा और बिना किसी प्रेशर के खेलिएगा। आपने एक कहावत सुनी होगी, ‘कोई नहीं है टक्कर में, कहां पड़े हो चक्कर में।’
Hon. PM Shri @narendramodi interacts with the Indian Contingent bound for CWG @birminghamcg22
Tune in & keep supporting #TeamIndia🇮🇳 with your wishes
Watch Live 👉 https://t.co/yLP5YYMVgT#IndiaTaiyaarHai #India4CWG2022 #Cheer4India
— SAI Media (@Media_SAI) July 20, 2022
पीएम ने कहा कि वे चाहते थे कि खिलाड़ियों से रूबरू मिलें लेकिन बड़ी संख्या में खिलाड़ी विदेशों में प्रशिक्षण ले रहे हैं, इस कारण मुकलाकात नहीं हो पाई। लेकिन वो वादा करते हैं कि जब भारतीय दल वापस लौटेगा तो सभी खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे।
Commonwealth Games 2022: भारत-पाकिस्तान टी20 मैच सबसे हॉट, अब तक 12 लाख टिकट बिके
पीएम ने कहा, मेरे लिए खुशी की बात है कि आप सब से मिलने का मौका मिला। आप में से बहुत से लोग विदेशों में तैयारी कर रहे हैं। मैं भी संसद सत्र में व्यस्त हूं। आज 20 जुलाई है। खेल की दुनिया के लिए यह महत्वपूर्ण दिवस है। आज ’इंटरनेशनल चेज डे’ है। यह दिलचस्प है कि जिस दिन राष्ट्रमंडल खेल (Commonwealth Games) शुरू होंगे उसी दिन तमिलनाडु में चेस ओलंपियाड की शुरुआत होगी। भारत के खिलाड़ियों के पास दुनिया पर छा जाने का सुनहरा अवसर है।
Commonwealth Games से पहले भारत को झटका, स्प्रिंटर धनलक्ष्मी डोपिंग में फंसी !!
सबसे पहले अविनाश साब्ले
प्रधानमंत्री ने सबसे पहले स्टीपलचेज में भाग लेने वाले अविनाश साब्ले से बात की। साब्ले आर्मी में रह चुके हैं। वह सियाचीन में ड्यूटी कर चुके हैं। पीएम मोदी ने उनकी तारीफ की और उनकी फिटनेस का राज बताने को कहा। साब्ले ने बताया कि उन्होंने 74 किग्रा से 53 किग्रा अपना वजन किया है।
‘शक्ति और शांति का मेल कैसे हुआ?’
वेटलिफ्टिंग में भाग लेने वाले अचिता शेउली से पीएम ने पूछा कि शक्ति और शांति का मिश्रण कैसे करते हैं? इस पर शेउली ने कहा कि वह योग से ऐसा कर पाते हैं। पीएम ने उनसे पूछा कि आप ट्रेनिंग के दौरान फिल्म कैसे देखते हैं? इस पर अचिता ने कहा- समय निकालकर फिल्म देख लेता हूं। फिर पीएम ने हंसते हुए कहा कि पदक जीतने के बाद आप फिल्म ही देखेंगे क्या?
ISSF Shooting World Cup: अनीश और रिदम ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में जीता कांस्य
सलिमा टेटे और त्रिषा जौली से भी बात की
पीएम मोदी ने बैडमिंटन खिलाड़ी त्रिषा जौली, हॉकी खिलाड़ी सलिमा टेटे से बात की। सलिमा टेटे उन्होंने हॉकी के प्रति प्रेम को पूछा तो सलिमा ने बताया, ”मेरे पापा भी हॉकी खेलते थे। वह मुझे मैच दिखाने के लिए ले जाते थे। मैंने पिताजी से ही संघर्ष करना सीखा है।” पीएम ने सलिमा से आगे पूछा, ”टोक्यो ओलंपिक का अनुभव कितना फायदा यहां पहुंचाएगा।” इस पर सलिमा ने कहा, ”आपने हमें टोक्यो ओलंपिक से पहले और बाद में मोटिवेट किया था। अब हम आगे भी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। टोक्यो का अनुभव टीम के काफी काम आएगा।”
ENG vs SA 1st ODI: डुसेन के शतक से जीता South Africa, England को 62 रन से हराया
प्रधानमंत्री की यह बातचीत प्रमुख खेल आयोजनों में भाग लेने से पहले एथलीटों को प्रेरित करने के उनके निरंतर प्रयास का एक हिस्सा है। पिछले साल प्रधानमंत्री ने टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों के दल के साथ-साथ टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाले भारतीय पैरा-एथलीटों के दल के साथ भी बातचीत की थी।
राष्ट्रमंडल खेल 2022 बर्मिंघम (Commonwealth Games) में 28 जुलाई से लेकर आठ अगस्त तक आयोजित किए जाएंगे। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के लिए 215 खिलाड़ियों के साथ 322 सदस्यों के दल की घोषणा की। दल में 107 अधिकारी एवं सहायक कर्मचारी है। इस आयोजन में कुल 215 एथलीट 19 खेलों की 141 स्पर्धाओं में भाग लेकर राष्ट्रमंडल खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। टीम में कुछ प्रमुख नामों में ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधू, मीराबाई चानू, लवलीना बोरगोहेन, बजरंग पूनिया और रवि कुमार दहिया शामिल हैं। इसके अलावा मौजूदा राष्ट्रमंडल चैंपियन मनिका बत्रा, विनेश फोगाट के साथ-साथ हिमा दास और अमित पंघाल भी दल का हिस्सा हैं।
World Athletics Championships: पदक से चूके अविनाश साबले, स्टीपलचेज में किया निराश
भारतीय मुक्केबाजी संघ (बीएफआई) के उपाध्यक्ष राजेश भंडारी टीम के ‘शेफ डी मिशन’(दल प्रमुख) हैं। भारतीय खिलाड़ी 15 खेलों और चार पैरा खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे। टीम को मुक्केबाजी, बैडमिंटन, हॉकी, भारोत्तोलन, कुश्ती और महिला क्रिकेट जैसे पारंपरिक रूप से मजबूत खेल में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।