WPL 2023: मुंबई में 13 फरवरी को एक्शन, 90 प्लेयर्स की खुलेगी किस्मत

0
211
WPL 2023 Auction in Mumbai on February 13, fate of 90 players on stake

मुंबई। WPL 2023: जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ रहे हैं, उत्सुकता भी बढ़ रही है। उत्सुकता- महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन WPL 2023 के आगाज की। पांच टीमों के साथ पहली बार डब्ल्यूपीएल की शुरुआत होगी और मार्च में टूर्नामेंट का पहला सीजन खेला जाएगा। टूर्नामेंट की पांचों फ्रेंचाइजियों का ऐलान हो गया है, जिसने पहले ही काफी सुर्खियां बटोर ली हैं। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अब अगला और सबसे अहम पड़ाव है खिलाड़ियों की नीलामी और इस पर भी अब स्थिति स्पष्ट होने लगी है। जानकारी के मुताबिक 13 फरवरी को डब्ल्यूपीएल के इतिहास की पहली नीलामी होगी।

Suryakumar Yadav की नकल करते दिखे बाबर आजम, जमकर हुए ट्रोल

कई महिला खिलाडिय़ों ने करवाया है रजिस्ट्रेशन

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पिछले महीने ही डब्ल्यूपीएल की पांचों फ्रेंचाइजियों की नीलामी का ऐलान किया था। इसमें अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरू, लखनऊ और दिल्ली को टीमें बनाने का अधिकार मिला था। इससे पहले ही हालांकि बोर्ड ने खिलाडिय़ों की नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो शुरू कर दिया था, जिसमें लगभग सभी बड़ी और छोटी टीमों के खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज कराया है। अब बस WPL 2023 की नीलामी शुरू होने का इंतजार है।

Asia Cup 2023: पाकिस्तान से छिनेगी मेजबानी, यूएई में हो सकता है टूर्नामेंट, फैसला मार्च में

13 फरवरी को नीलामी, 90 खिलाडिय़ों की होगी बिक्री

वैसे तो बीसीसीआई की ओर से अभी तक WPL 2023 की नीलामी को लेकर कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 13 फरवरी को पहले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होगी। इसके साथ ही जगह भी तय हो चुकी है। ये ऑक्शन मुंबई में होगा। पहले इसे 6 फरवरी को आयोजित करने का प्रयास था लेकिन अलग-अलग कारणों के चलते ये संभव नहीं हो सका। इस नीलामी में सिर्फ 90 खिलाड़ियों को भी खरीदा जा सकेगा।

IND vs AUS: होटल में तिलक लगाने से उमरान-सिराज का इनकार, भड़के फैंस ने जमकर किया ट्रोल

ऐसे होंगे डब्ल्यूपीएल नीलामी के नियम

बात अगर ऑक्शन प्रक्रिया की करें तो इस पर भी थोड़ी जानकारी सामने आई है। ये पहले ही पता चल चुका था कि फ्रेंचाइजियों के पास 12 करोड़ रुपये का ऑक्शन पर्स होगा। यानी WPL 2023 में खिलाड़ियों को खरीदने के लिए सिर्फ 12 करोड़ रुपये होंगे, जो आईपीएल के 95 करोड़ रुपये की तुलना में बेहद मामूली है। लेकिन, पहला सीजन होने के कारण इसे कम ही रखा गया है। वहीं फ्रेंचाइजियों को ज्यादा से ज्यादा 18 खिलाड़ियों का ही स्क्वॉड बनाने की इजाजत होगी, जो कि आईपीएल में 25 है।

IND vs AUS: दो नेट्स और 2 सेशन, नागपुर में जमकर पसीना बहा रही टीम इंडिया

विदेशी प्लेयर्स की संख्या 7 तक होगी सीमित

इन 18 में भी ज्यादा से ज्यादा 7 ही विदेशी खिलाड़ी खरीदे जा सकते हैं, जिसमें से कम से कम एक एसोसिएट देशों की टीमों से भी होना चाहिए। WPL 2023 में जहां तक प्लेइंग इलेवन की बात है तो टीमें ज्यादा से ज्यादा पांच विदेशी खिलाड़ी उतार सकती हैं। लेकिन, उस स्थिति में पांचवीं खिलाड़ी एसोसिएट टीम से होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here