Suryakumar Yadav की नकल करते दिखे बाबर आजम, जमकर हुए ट्रोल

0
275
Babar Azam seen imitating Suryakumar Yadav, trolled fiercely

कराची। Suryakumar Yadav: भारतीय स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव क्रिकेट की दुनिया में अनोखे शॉट लगाने के लिए मशहूर हैं। सूर्या ने पिछले कुछ समय में जिस स्तर पर बल्लेबाजी की है उसे देख उन्हें मिस्टर 360 का दर्जा दे दिया गया है। उनके बल्लेबाजी करने के अंदाज ने उन्हें एक अलग स्तर का बल्लेबाज बना दिया है। दुनिया भर में कई बल्लेबाज उन्हें कॉपी करना चाहते तो है लेकिन उनके लेवल को मैच नहीं कर पाते हैं। अब पाकिस्तान के कप्तान बाबार आजम भी उन्हें कॉपी करते नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के कारण बाबर आजम को भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

Asia Cup 2023: पाकिस्तान से छिनेगी मेजबानी, यूएई में हो सकता है टूर्नामेंट, फैसला मार्च में

नेट प्रेक्टिस के दौरान सूर्या के पिकअप शॉट की नकल

दरअसल, बाबर आजम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वह नेट्स पर प्रैक्टिस के दौरान अलग-अलग तरह के शॉट लगा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक ऐसे शॉट खेला जो Suryakumar Yadav अक्सर लगाते नजर आ जाते हैं। इस शॉट को पिकअप शॉट के नाम से जाना जाता है। इसी की वजह से उन्हें ट्रोल होना पड़ रहा है। बाबर आजम के इस वीडियो को क्रिकेट पाकिस्तान नाम के एक ट्विटर अकांउट से डाला गया है। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा कि ‘बाबर आजम द न्यू मिस्टर 360’। इस वीडियो में तो कुछ बुराई नहीं थी, लेकिन वीडियो के साथ दिए गए कैप्शन ने सूर्या के फैंस को भडक़ा दिया। इसके बाद लोगो ने वीडियो पर कमेंट करना शुरू कर दिया। लोगो ने उन्हें सस्ता सूर्या कहकर भी बोला दिया।

IND vs AUS: होटल में तिलक लगाने से उमरान-सिराज का इनकार, भड़के फैंस ने जमकर किया ट्रोल

टी 20 में सूर्या के आसपास भी नहीं हैं बाबर

टी20 क्रिकेट में बाबर आजम Suryakumar Yadav के आसपास भी नहीं है। दोनों के रिकॉर्ड में आसमान-जमीन का फर्क है। एक ओर सूर्या जहां 175.76 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं, वहीं बाबर आजम 127.80 की स्ट्राइक रेट से। सूर्या मौजूदा समय में टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज हैं। हालांकि अब बाबर को सूर्या की नकल उतारना जरूर भारी पड़ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here