IND vs AUS: होटल में तिलक लगाने से उमरान-सिराज का इनकार, भड़के फैंस ने जमकर किया ट्रोल

0
485
IND vs AUS Test Series Umran malik- mohammed siraj refused to apply Tilak, gets trolled

नई दिल्ली। IND vs AUS: 9 फरवरी से शुरू हो रही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS) से पहले टीम इंडिया के दो अहम सदस्य बेवजह के विवादों में आ गए हैं। दरअसल, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक का ने होटल में तिलक लगवाने से इंकार कर दिया था। इसी वजह से इन दोनों को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि, कई फैंस उनका समर्थन भी कर रहे हैं। अहम बात यह है कि होटल में स्वागत के दौरान टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और स्टाफ मेंबर हरि प्रसाद मोहन ने भी तिलक लगवाने से इनकार कर दिया लेकिन ट्रोलर्स सिर्फ उमरान और सिराज को निशाना बना रहे हैं और प्रकरण को बेवजह धार्मिक रंग दे रहे हैं।

IND vs AUS: दो नेट्स और 2 सेशन, नागपुर में जमकर पसीना बहा रही टीम इंडिया

क्या है पूरा मामला?

भारतीय टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें टीम के सभी सदस्य होटल के अंदर जाते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान होटल स्टाफ तिलक लगाकर टीम के सभी सदस्यों का स्वागत कर रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया के कुछ सदस्य तिलक लगवाने से मना कर देते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, विक्रम राठौर और हरि प्रसाद मोहन तिलक लगवाने से मना कर देते हैं। हालांकि, टीम के बाकी सदस्य तिलक लगवाते हैं और कई सदस्य तो अपना चश्मा उतारकर भी तिलक लगवाते हैं।

Shaheen Afridi : शाहिद आफरीदी के दामाद बने पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन आफरीदी

क्या है विवाद?

कई आलोचकों ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर करते हुए विवाद खड़ा करने की कोशिश की है। आलोचकों का कहना है कि सिराज और उमरान मलिक अपने धर्म को लेकर बहुत कट्टर हैं। इसी वजह से ये दोनों तिलक नहीं लगवा रहे हैं। हालांकि, दोनों के फैंस ने समर्थन में लिखा कि विक्रम रौठार और हरि प्रसाद भी तो तिलक नहीं लगा रहे हैं, लेकिन उन पर कोई बयानबाजी नहीं कर रहा है। सिराज और उमरान व्यर्थ की बहस से दूर अपने खेल पर ध्यान दे रहे हैं। बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज पर ही IND vs AUS सीरीज में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here