World Cup 2023: किंग कोहली ने तोड़े कई रिकॉर्ड, मास्टर ब्लास्टर सचिन को भी पीछे छोड़ा

0
129
World Cup 2023 virat kohli broke many recored, scored most runs for india in icc limited over tournaments, surpasses sachin tendulkar
Advertisement

धर्मशाला। World Cup 2023: भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। भारत के लिए केएल राहुल, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम मैच जीतने में सफल हो पाई। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो गलत साबित हुआ। पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 199 रनों पर ऑलआउट हो गई, जिसके जवाब में भारत ने आसानी से मैच जीत लिया। इस मैच में विराट कोहली ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

World Cup 2023: पहली जीत की तलाश में न्यूजीलैंड का सामना करेगी नीदरलैंड्स, ये हो सकती है प्लेइंग XI

सीमित ओवर्स क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

200 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बहुत ही खराब रही। भारतीय टीम एक समय पहले दो ओवर में ही 3 विकेट गंवाकर संकट से घिरी हुई थी, लेकिन इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने 165 रनों की साझेदारी करके टीम इंडिया को World Cup 2023 के मैच में संकट से उबार लिया। कोहली ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए 85 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके लगाए। वह अपने शतक से सिर्फ 15 रनों से चूक गए। लेकिन बड़ी पारी खेलते ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। कोहली अब सीमित ओवर्स के आईसीसी टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सीमित ओवर्स के आईसीसी टूर्नामेंट्स में 2785 रन बनाए हैं। वहीं सचिन ने 2719 रन बनाए थे।

World Cup 2023: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, खिताबी अभियान की जीत से शुरूआत

सीमित ओवर के आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी

2785 रन: विराट कोहली

2719 रन: सचिन तेंदुलकर

2422 रन: रोहित शर्मा

1707 रन: युवराज सिंह

1671 रन: सौरव गांगुली

World Cup 2023: फिरकी में फंसी ऑस्ट्रेलिया 199 रनों पर ढेर, भारत को 200 रनों का लक्ष्य

कोहली ने संगाकारा को छोड़ दिया पीछे

विराट कोहली ने World Cup 2023 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 रन बनाए। इसी के साथ वह वनडे में एक नॉन ओपनर के रूप में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने वनडे में एक नॉन ओपनर के रूप में 113 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है। कुमार संगाकारा ने 112 बार ऐसा किया है। रिकी पोंटिंग ने 109 बार और जैक कैलिस ने वनडे में 102 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है।

World Cup 2023: भारत-पाक मैच के 14 हजार टिकट और बेचेगी BCCI, दोपहर 12 बजे से बिक्री

वनडे में नॉन-ओपनर के रूप में सबसे ज्यादा बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी

विराट कोहली: 113 बार

कुमार संगकारा: 112 बार

रिकी पोंटिंग: 109 बार

जैक कैलिस: 102 बार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here