World Cup 2023: हारे हुए मैच में वॉर्नर का कमाल, वर्ल्ड कप में ठोके सबसे तेज एक हजार रन

0
136
World Cup 2023 David Warner becomes the fastest opener to score 1,000 runs in ICC Cricket World Cup

चेन्नई। World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में नया इतिहास रच दिया। वॉर्नर ने इस मैच में 9 रन बनाते ही वनडे वर्ल्ड कप में अपने 1000 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही वॉर्नर वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड कप के 2023 के अपने पहले मैच में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और डेविड वॉर्नर ने मिशेल मार्श के साथ ओपनिंग की। इस मैच में डेविड वॉर्नर ने 41 रनों की पारी खेलते ही सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वॉर्नर ने अपने दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को कई मुकाबले जिताए हैं और वह विस्फोटक बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं।

World Cup 2023: किंग कोहली ने तोड़े कई रिकॉर्ड, मास्टर ब्लास्टर सचिन को भी पीछे छोड़ा

डेविड वॉर्नर ने किया कमाल

डेविड वॉर्नर ने वनडे World Cup 2023 में भारत के खिलाफ 41 रनों की पारी खेली। वह अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए। लेकिन वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं। वह वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 19 पारियों में ये कमाल किया है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इन दोनों खिलाड़ियों ने 20 पारियों में वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे कर लिए थे।

World Cup 2023: पहली जीत की तलाश में न्यूजीलैंड का सामना करेगी नीदरलैंड्स, ये हो सकती है प्लेइंग XI

डेविड वॉर्नर ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

डेविड वॉर्नर ने 19 वर्ल्ड कप पारियों में 1000 रनों का आंकड़ा छुआ है। जबकि सचिन तेंदुलकर ने 20 पारियों में यह कारनामा किया था। सचिन तेंदुलकर के अलावा एबी डी विलियर्स 20 पारियों में 1000 रन बना चुके हैं। विवियन रिचर्ड्स और सौरव गांगुली ने 21-21 मैचों में 1000 रन बनाए हैं। जबकि इसके बाद पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान मार्क वॉ का नंबर है। मार्क वॉ ने वर्ल्ड कप मैचों की 22 पारियों में 1000 रन बनाए थे।

World Cup 2023: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, खिताबी अभियान की जीत से शुरूआत

वनडे में 6500+ रन बना चुके हैं वॉर्नर

36 वर्षीय वॉर्नर ने 18 जनवरी 2009 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने 150 वनडे मैचों में वॉर्नर ने 45.04 की औसत और 96.44 के स्ट्राइक रेट से से 20 शतकों और 31 अर्धशतकों की मदद से 6397 रन बनाए हैं और उनका उच्चतम स्कोर 179 रन है। वॉर्नर ने टी20 प्रारूप में भी ऑस्ट्रेलिया के प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 99 मुकाबलों में 141.31 के स्ट्राइक रेट से 2894 रन बनाए हैं। इसमें एक शतकीय और 24 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।

World Cup 2023: फिरकी में फंसी ऑस्ट्रेलिया 199 रनों पर ढेर, भारत को 200 रनों का लक्ष्य

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी

डेविड वार्नर: 19 पारियां

सचिन तेंदुलकर/एबी डिविलियर्स: 20 पारियां

विव रिचर्ड्स/सौरव गांगुली: 21 पारियां

मार्क वॉ: 22 पारियां

हर्शल गिब्स: 22 पारियां

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, शुभमन की जगह ओपनिंग करेंगे ईशान

ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी

डेविड वॉर्नर लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। World Cup 2023 में भारत के खिलाफ मिचेल मार्श के रूप में पहला विकेट गिरने के बाद उन्होंने कुछ देर पिच पर टिकने की कोशिश की, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वनडे वर्ल्ड कप में वॉर्नर 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बने हैं। उनके पहले रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट और मार्क वॉ ये कमाल कर चुके हैं।

World Cup 2023: भारत-पाक मैच के 14 हजार टिकट और बेचेगी BCCI, दोपहर 12 बजे से बिक्री

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

1743 रन: रिकी पोंटिंग

1085 रन: एडम गिलक्रिस्ट

1004 रन: मार्क वॉ

1001 रन: डेविड वार्नर

987 रन: मैथ्यू हेडन

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत आज, कौन करेगा ओपनिंग! जानें संभावित प्लेइंग-11

भारतीय स्पिनर्स ने किया कमाल

World Cup 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भारतीय स्पिनर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया है। भारत के लिए पहला विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया। उसके बाद स्पिनर्स ने धमाकेदार खेल दिखाया। रवींद्र जडेजा ने अपने ओवर में 2 विकेट झटकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की रीढ़ ही तोड़ दी। उन्होंने अभी तक 3 विकेट चटकाए हैं। कुलदीप यादव ने 2 विकेट और रविचंद्रन अश्विन के खाते में 1 विकेट गया है। ऑस्ट्रेलिया ने 40 ओवर के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here