लखनऊ। World Cup 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने पहली जीत दर्ज कर ली है। वर्ल्ड कप के 14वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से शिकस्त दी। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.3 ओवर में 209 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस लक्ष्य को 35.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के लिए मिशेल मार्श और जोश इंग्लिस ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, गेंदबाजी में एडम जम्पा ने 8 ओवर में 47 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। यह श्रीलंका की टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार है।
World Junior Chess Championship: रौनक बने विश्व विजेता, पीएम मोदी ने दी बधाई
वॉर्नर और स्मिथ हुए फेल, मार्श ने जड़ा अर्धशतक
World Cup 2023 210 रन से साधारण से लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को ओेपनर मिशेल मार्श और डेविड वॉर्नर ने मिलकर तेज शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने आते ही श्रीलंकाई गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। लेकिन, चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर दिलशान मधुशंका ने वॉर्नर (11) को LBW आउट कर दिया। वहीं, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए स्टीवन स्मिथ भी मधुशंका की गेंद पर LBW आउट होकर बिना खाता खोले ही चलते बने।
हावी होते नजर आ रहे श्रीलंकाई गेंदबाजों को मिशेल मार्श ने संभाला। उन्होंने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर 62 गेंदों में 56 रन जोड़े। मार्श 51 गेंदों में 52 रन बनाकर रन आउट हो गए। उन्होंने World Cup 2023 में अपना पहला अधशतक जड़ा। वहीं, मार्नस लाबुशेन ने अपना खेल जारी रखा।
Olympic 2028 में क्रिकेट की एंट्री, 4 नए खेलों को भी किया शामिल
लाबुशेन और इंग्लिस के बीच अहम साझेदारी
81 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद मार्नस लाबुशेन ने 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जोश इंग्लिस के साथ मिलकर अहम साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 86 गेंदों में 77 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचा दिया। लाबुशेन 60 गेंदों में 40 रन बनाकर मधुशंका की गेंद पर कैच आउट हो गए। जोश इंग्लिस ने 59 गेंदों में 58 रन बनाकर World Cup 2023 में अपना पहला अर्धशतक जड़ा। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 21 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए।
World Cup 2023: टीम इंडिया की सेमीफाइनल में जगह तय!, बन रहे है ये आसान समीकरण
निसंका और परेरा की शतकीय साझेदारी
World Cup 2023 के अपने तीसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम को ओपनर पथुम निसंका और कुसल परेरा ने मिलकर टीम को जबरदस्त शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने कंगारूओें की सभी रणनीतियों को फेल करते हुए 130 गेंदों में 125 रन की शतकीय साझेदारी की। इस साझेदारी को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने तोड़ा। उन्होंने 67 गेंदों में 61 रन बना चुके पथुम निसंका को डेविड वॉॅर्नर के हाथों कैच कराया। यहां से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने मैच में वापसी की और मात्र 84 रन के भीतर पूरी श्रीलंकाई टीम को ऑलआउट कर दिया।
Starc strikes 💥
This Mitchell Starc wicket is one of the moments that could be featured in your @0xFanCraze Crictos Collectible packs!
Visit https://t.co/8TpUHbQikC to own iconic moments from the #CWC23 pic.twitter.com/aI9POcH8Iu
— ICC (@ICC) October 16, 2023
World Cup 2023: अफगानिस्तान की रिकॉर्ड जीत के बाद अंक तालिका में उथल-पुथल, इन टीमों के बुरे हाल
ऐसे गिरे श्रीलंका के विकेट
दूसरा विकेट- कुसल परेरा(78) 27वें ओवर की दूसरी बॉल पर कप्तान पैट कमिंस ने बोल्ड कर अपनी दूसरी सफलता प्राप्त की।
तीसरा विकेट- कुसल मेंडिस(9) 28वें ओवर की आखिरी बॉल पर एडम जम्पा ने डेविड वॉर्नर के हाथों कैच कराया।
चौथा विकेट- सदीरा समरविक्रमा(8) 30वें ओवर की पहली बॉल पर एडम जम्पा ने LBW आउट किया।
पांचवां विकेट- धनंजय डी सिल्वा(7) 33वें ओवर की तीसरी बॉल पर मिचेल स्टार्क ने बोल्ड कर दिया।
छठा विकेट- दुनिथ वेल्लालागे(2) 35वें ओवर की 5वीं बॉल पर दुनिथ वेल्लालागे रनआउट हो गए।
सातवां विकेट- चमिका करुणारत्ने(2) 38वें ओवर की आखिरी बॉल पर एडम जम्पा ने LBW आउट कर दिया।
आठवां विकेट- महीश तीक्षणा(0) 40वें ओवर की दूसरी बॉल पर जम्पा ने LBW आउट कर दिया।
नौवां विकेट- लाहिरू कुमारा(4) 41वें ओवर की 5वीं बॉल पर मिचेल स्टार्क ने बोल्ड कर दिया।
दसवां विकेट- चरिथ असलंका(25) 44वें ओवर की तीसरी बॉल पर मैक्सवेल ने लाबुशेन के हाथों कैच कराया।
World Cup 2023: सबसे बड़ा उलटफेर ! अफगानिस्तान ने विश्व चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रन से धोया
World Cup 2023 में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान),डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।
श्रीलंका: कुसल मेंडिस (कप्तान-विकेटकीपर),पथुम निसांका, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेल्लालागे, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, लाहिरू कुमारा और दिलशान मदुशंका।