Olympic 2028 में क्रिकेट की एंट्री, 4 नए खेलों को भी किया शामिल

0
73
Cricket's entry in Olympics 2028 after 128 years, 4 new sports also included
Advertisement

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने लॉस एंजिल्स में होने वाले Olympic 2028 में क्रिकेट को शामिल कर लिया है। मुंबई में आयोजित की गई IOC की बैठक में वोटिंग के बाद क्रिकेट समेत स्क्वैश, बेसबॉल-सॉफ्टबॉल, लैक्रोस, और फ्लैग फुटबॉल को भी शामिल करने की मंजूरी दी है। ओलंपिक में क्रिकेट की 128 साल बाद वापसी हो रही है।

इससे पहले 1900 के पेरिस ओलिंपिक में क्रिकेट आखिरी बार खेला गया था। हाल ही में तीन दिन पहले 13 अक्टूबर को इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी ने लॉस एंजिलिस Olympic 2028 में क्रिकेट को शामिल करने के लिए हरी झंडी दिखाई थी। पुरुषों और महिलाओं के लिए छह टीमों का टी-20 प्रारूप प्रस्तावित किया गया है।

World Cup 2023: टीम इंडिया की सेमीफाइनल में जगह तय!, बन रहे है ये आसान समीकरण

वोटिंग के दौरान एकमत नहीं थे 2 सदस्य

मुंबई में हुई अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति की बैठक में क्रिकेट को Olympic 2028 में शामिल करने के लिए वोटिंग की गई। जिसमें दो सदस्यों ने प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया। IOC के नियमों के अनुसार, मेजबान शहर उन खेलों का प्रस्ताव कर सकते हैं जिन्हें वे ओलंपिक कार्यक्रम में शामिल करना चाहते हैं।

World Cup 2023: आज ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका में ‘खाता खोलने की जंग’, ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

ICC के चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने कहा, “मैं अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति को Olympic 2028 में उनके समर्थन और हमारे संगठन की विश्व स्तरीय कार्यक्रम देने की क्षमता और दुनिया भर के अनगिनत नए ओलंपिक प्रशंसकों में उनके विश्वास के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। यह तथ्य कि हमारे चयन की आईओसी पुष्टि यहां मुंबई में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के दौरान हुई, वास्तव में सोने पर सुहागा है। पारी अभी शुरू हुई है, और हम यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते कि यह अविश्वसनीय यात्रा कहाँ तक जाती है।”

World Cup 2023: अफगानिस्तान की रिकॉर्ड जीत के बाद अंक तालिका में उथल-पुथल, इन टीमों के बुरे हाल

IOC सदस्य नीता अंबानी ने कहा कि, “Olympic 2028 कार्यक्रम में क्रिकेट को शामिल करना एक स्वागत योग्य कदम है, जिसमें दुनिया के नए भौगोलिक क्षेत्रों में ओलंपिक आंदोलन के लिए बहुत सारी नई रुचि और अवसरों को आकर्षित करने की क्षमता है।

नीता ने कहा, “एक आईओसी सदस्यए एक गौरवान्वित भारतीय और एक उत्साही क्रिकेट प्रशंसक के रूप मेंए मुझे खुशी है कि आईओसी सदस्यों ने ग्रीष्मकालीन Olympic 2028 में क्रिकेट को ओलंपिक खेल के रूप में शामिल करने के लिए मतदान किया है! क्रिकेट विश्व स्तर पर सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले खेलों में से एक है और दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला खेल है। 1.4 अरब भारतीयों के लिए, क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं हैए यह एक धर्म है!”

World Cup 2023: सबसे बड़ा उलटफेर ! अफगानिस्तान ने विश्व चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रन से धोया

भारत की वजह से शामिल होगा क्रिकेट

हालही में एक ब्रिटिश अखबार द गार्जियन ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि, फ़्लैग फ़ुटबॉल, बेसबॉल और सॉफ्टबॉल, लैक्रोस और स्क्वैश के साथ-साथ क्रिकेट Olympic 2028 के पांच नए शामिल खेलों में से एक होगा। विश्व के सबसे पंसदीदा खेलों में एक क्रिकेट को इससे पहले ओलंपिक में केवल एक बार शामिल किया गया था।

यह मैच सन् 1900 में ग्रेट ब्रिटेन के डेवोन और समरसेट वांडरर्स और फ्रांस के बीच खेला गया था। जिसमें फ्रांस ने 12-ए-साइड मैच में 185 रन से जीत दर्ज की थी। क्रिकेट को कॉमनवेल्थ गेम्स में भी 2 बार 1998 और 2022 में शामिल किया गया है। वहीं, एशियन गेम्स में 2010, 2014 और 2023 में तीन बार क्रिकेट को जगह मिली है।

हाल ही में एशियन गेम्स 2023 में T20 क्रिकेट को शामिल किया गया था। जहां टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष और महिला दोनों वर्गों का गोल्ड मेडल जीतकर नया इतिहास रचा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here