World Cup 2023: हार्दिक की वापसी के बाद भी टीम में रहेंगे सूर्यकुमार, इस खिलाड़ी पर गिरेगी गाज

0
130
World Cup 2023 after come back of hardik pandya suryakumar secured spot, shreyas iyer may miss next matches

नई दिल्ली। World Cup 2023: टीम इंडिया वनडे विश्व कप में 2023 में लगातार अपने मुकाबले जीतती चली जा रही है। क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में भारतीय विजय रथ जारी है। लखनऊ में इंग्लैंड को पटकनी देने के बाद भारतीय टीम अब दो नवंबर को मुंबई में श्रीलंका से भिड़ेगी। इस बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या अगले मुकाबले में हार्दिक पांड्या की वापसी हो पाएगी। इतना ही नहीं जब पांड्या प्लेइंग इलेवन में वापसी करेंगे तो किसकी छुट्टी होगी, यानी नई प्लेइंग इलेवन क्या होगी।

World Cup 2023: अफगानिस्तान की जीत ने बदली अंकतालिका, पाक-श्रीलंका को तगड़ा नुकसान

सूर्यकुमार यादव को बनाए रखने पर विचार

दरअसल जब हार्दिक पांड्या चोटिल होकर टीम से बाहर हुए तो उनकी जगह World Cup 2023 में अचानक से सूर्यकुमार यादव की एंट्री टीम में हो गई। वहीं शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को वापस लाया गया। वैसे तो अभी माना जा रहा है कि कम से कम अगले दो मुकाबले वे शायद न खेल पाएं। अच्छी बात ये है कि सेमीफाइनल 15 और 16 नवंबर को खेला जाएगा, तब तक तो हर हाल में हार्दिक पांड्या मैच फिट हो जाएंगे। लेकिन फिर बाहर कौन होगा। वैसे तो सूर्यकुमार यादव को बाहर होना चाहिए, क्योंकि पांड्या की जगह आए ही सूर्या थे, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार श्रेयस अय्यर की जगह पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

World Cup 2023: अफगानिस्तान की लगातार दूसरी जीत, श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदा

सूर्यकुमार यादव को अभी मिलेंगे कुछ और मौके

सूर्यकुमार यादव वैसे तो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने और पहचाने जाते हैं। टी20 में उनका ये रूप एक बार नहीं अनेकों बार देखने के लिए मिला है। लेकिन पिछले कुछ समय से जब से उन्हें वनडे में मौका दिया गया, वे उस तरह की बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे थे, जिसकी उम्मीद थी। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए World Cup 2023 के मुकाबले में उन्होंने स्थिति को भांपते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की, ये बात और है कि वे अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए। उन्होंने 47 गेंद में 49 रन की पारी खेली। इसके बाद अब सूर्या आने वाले कुछ और मैच खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

World Cup 2023: बुमराह ने कुंबले को पछाड़ा, शमी इतिहास रचने की कगार पर

हार्दिक पांड्या की सीधे सेमीफाइनल में एंट्री

हालांकि ध्यान इस बात का भी रखना होगा कि अगर हार्दिक पांड्या सीधे World Cup 2023 सेमीफाइनल में खेलते हुए दिखाई दिए तो सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर के लिए कम से कम तीन मौके और हैं। पहले भारत का मुकाबला श्रीलंका से होना है, इसके बाद साउथ अफ्रीका से बड़ा मुकाबला होगा और आखिरी लीग मुकाबले में टीम इंडिया नीदरलैंड् से भिड़ेगी। इन तीन मैचों में अगर श्रेयस और सूर्या को मौका मिला तो जो ज्यादा बेहतर करेगा, उसे सेमीफाइनल की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here