IND W vs ENG W: भारत मैच हारा लेकिन हरमनप्रीत ने बना दिया विश्व रिकॉर्ड, बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ा

0
131
IND W vs ENG W harmanpreet kaur makes world record, moves ahead of Meg Lanning as the skipper to lead for the most T20Is
Advertisement

मुंबई। IND W vs ENG W: भारतीय महिला टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 38 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीतने के लिए 198 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 159 रन ही बना सकी। इस हार के साथ ही टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है। इस इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जिसके आस-पास भी कोई नहीं है।

ICC T-20 Ranking: राशिद को पछाड़कर रवि बिश्नोई बने टी-20 के नंबर-1 गेंदबाज

टी20 में हरमनप्रीत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND W vs ENG W पहले टी20 मैच में टॉस के लिए उतरते ही हरमनप्रीत कौर ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। टी20 इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर उनका ये 101वां मैच था। वह महिला क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 100 मैचों में कप्तानी की है। इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स 93 टी20आई मैचों में कप्तानी करने के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

IND vs SA: बड़ी परेशानी में फंसे दीपक चाहर, छोड़ सकते हैं द. अफ्रीका दौरा

हरमनप्रीत की कप्तानी में भारत ने जीते इतने मैच

हरमनप्रीत कौर ने अभी तक भारत के लिए 100 मैचों में कप्तानी है, जिसमें से टीम इंडिया को 57 में जीत मिली है और बीती रात IND W vs ENG W मैच के बाद 39 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है। वहीं कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा जीत के मामले में मैग लैनिंग पहले नंबर पर हैं। उन्होंने कप्तान के तौर पर 76 टी20आई मुकाबले जीते हैं।

WFI: सुप्रीम कोर्ट की रोक हटी, कुश्ती संघ के चुनाव का ऐलान किसी भी वक्त

मैचों में सबसे ज्यादा कप्तानी करने वाली महिला खिलाड़ी

हरमनप्रीत कौर: 101 मैच

मैग लैनिंग: 100 मैच

चार्लोट एडवर्ड्स: 93 मैच

चमारी अट्टापट्टू: 76 मैच

मेरिसा एगुइलेरा: 73 मैच

हीथर नाइट: 72 मैच

T20 WC 2024: रोहित शर्मा की बीसीसीआई को दो टूक, कहा-अगर मुझे टीम में चाहते हो तो खत्म करो सस्पेंस!

कोई पुरुष क्रिकेटर इस रिकॉर्ड के दूर-दूर तक नहीं

किसी भी पुरुष क्रिकेटर ने टी20आई में 76 से अधिक मैचों में टीम की कप्तानी नहीं की है। ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच ने टी20 के 76 मैचों में कप्तानी की है, जो पुरुषों में सबसे ज्यादा है। वहीं दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी हैं। उन्होंने 72 टी20आई मैचों में कप्तानी की है। यानी कोई भी पुरुष क्रिकेटर 100 टी20आई मैचों में कप्तानी नहीं कर पाया है। लेकिन IND W vs ENG W पहले टी20 के बाद हरमनप्रीत कौर ने वह कर दिखाया है।

AUS vs PAK: ये नहीं सुधरेंगे, अब ऑस्ट्रेलिया में आपस में झगड़े पाक टीम के सदस्य; वीडियो वायरल

शानदार रहा है हरमनप्रीत का करियर

हरमनप्रीत कौर ने भारत के लिए 2009 में अपने टी20 करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद से उन्होंने भारत के लिए 155 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 28.16 की औसत से 3,154 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 11 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। इसके अलावा उन्होंने 32 विकेट भी चटकाए हैं। IND W vs ENG W टी20 सीरीज में उन्होंने अपने करियर में एक अहम पड़ाव अर्जित कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here