WI vs ENG: दूसरे टी20 में भी वेस्टइंडीज का जलवा, इंग्लैंड को 10 रनों से हराया; सीरीज में 2-0 की बढ़त

0
320
WI vs ENG 2nd t20, west indies beat England by 10 runs, brilliant innings by brandon king
Advertisement

पोर्ट ऑफ स्पेन। WI vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 को ध्यान में रखते हुए लगभग सभी टीमें टी20 क्रिकेट पर फोकर कर रही हैं। इसी बीच वेस्टइंडीज और इंग्लैंज के बीच भी टी20 सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। जहां सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 10 रनों से हरा दिया। सीरीज के दूसरे मुकाबले में मिली जीत के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज की जीत के पीछे ब्रैंडन किंग का रोल सबसे अहम रहा।

IND W vs ENG W: आज सिर्फ चंद रनों की दरकार, भारत के नाम होगा सबसे बड़ा रिकॉर्ड

ब्रैंडन किंग ने खेली दमदार पारी

सेंट जॉर्ज, ग्रेनाडा के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलते हुए इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। WI vs ENG दूसरे टी 20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए। इस दौरान प्लेयर ऑफ द मैच किंग ने 157.69 की स्ट्राइक रेट से 52 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी के कारण वेस्टइंडीज ने यह स्कोर खड़ा किया। किंग ने उस भीड़ का भरपूर मनोरंजन किया जो घरेलू टीम का हौसला बढ़ाने के लिए वहां पहुंची थी। उनके पावर-पैक प्रदर्शन में उन्होंने आठ चौके और पांच छक्के मारे और मैदान के हर कोने में रन बनाए।

FIH Junior Hockey WC: बारह पेनल्टी कॉर्नर; एक भी नहीं हुआ गोल, नतीजतन अब भारत करेगा कांस्य पदक के लिए संघर्ष

बड़ा स्कोर बना सकती थी वेस्ट इंडीज, दूसरे छोर से नहीं मिला साथ

WI vs ENG इस मैच में किंग को टॉप या मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों से अधिक समर्थन मिलता तो विंडीज अधिक रन बना सकती थी। हालांकि, पारी के मध्य में कप्तान रोवमैन पॉवेल द्वारा 28 गेंदों में 50 रनों की तेज पारी ने किंग के कंधों से बोझ को थोड़ा कम कर दिया। पॉवेल ने 178.57 की बेहतर स्ट्राइक रेट से रन बनाए और इंग्लैंड की गेंदबाजी को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने अपनी बेहतरीन पारी के दौरान तीन चौके और पांच छक्के लगाए। पॉवेल ने मैदान के छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया और अगली ही गेंद पर छक्का लगाने के चक्कर में वह आउट हो गए।

IND vs SA: भारत की जीत के हीरो सूर्या और कुलदीप, रिकॉर्ड बुक में मचा दी तबाही

रन चेज में फिर फेल हुई इंग्लिश टीम

मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड को शुरुआत में ही झटका लग गया। कप्तान जोस बटलर पांच रन के निजी स्कोर पर अकील होसेन को अपना विकेट दे बैठे। विल जैक्स और फिल साल्ट ने दूसरे विकेट के लिए 46 रन जरूर जोड़े लेकिन उन्होंने इसके लिए 32 गेंदों का सामना किया। इसके बाद दोनों खिलाड़ी जल्दी-जल्दी आउट हो गए और इससे इंग्लिश ऑर्डर पर काफी दबाव आ गया। हालांकि सैम करन ने एक शानदार अर्धशतक बनाया, लेकिन वह अपनी टीम को WI vs ENG यह मैच नहीं जिता सके। मोईन अली ने निचले क्रम में कुछ शॉट लगाए लेकिन इंग्लैंड के लिए तब तक बहुत देर हो चुकी थी और वे 166 रन पर ही सिमट गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here