U19 Tri Series: भारत ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से रौंदा, उदय सहारन ने जड़ा शतक

0
163
U19 Tri Series latest update India defeated South Africa by 6 wickets, Uday Saharan hits a century
Advertisement

जोहान्सबर्ग। U19 Tri Series में भारत ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया है। यह भारत की इस सीरीज में लगतार चौथी जीत है। टीम पिछली जीत के साथ ही पहले ही फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। जोहान्सबर्ग के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 256 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 48.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

टीम के लिए कप्तान उदय सहारन ने 112 रन की शतकीय पारी खेली। जबकि, प्रियांशु मौलिया ने 76 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, मुशीर खान ने शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन किया, उन्होंने पहले गेंदबाजी में 5 विकेट लिए और फिर बल्लेबाजी में 41 रन का योगदान भी दिया। भारत अब अपना फाइनल मैच 10 जनवरी को खेलेगी, जिसका फैसला अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका मैच के विजेता से होगा।

Ranji Trophy: मो. शमी के छोटे भाई ने 27 की उम्र में किया डेब्यू, हुए भावुक

अफ्रीका को मिली मजबूत शुरुआत

U19 Tri Series में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका को मजबूत शुरुआत मिली। टीम ने अपना पहला विकेट लुआन प्रिटोरियस (16 रन) के रूप में गंवाया। इसके बाद उनके साथी स्टीव स्टॉक ने कप्तान डेविड टीगर के साथ मिलकर पारी संभाली। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 67 गेंदों में 81 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को मुशीर खान ने तोड़ा। उन्होंने डेविड टीगर को सिर्फ 17 रन पर चलता किया। वहीं, स्टॉक ने 69 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

IND W vs AUS W: शानदार जीत का मंधाना को बड़ा इनाम, रोहित-विराट के इस एलीट क्लब में मिली जगह

फेल हुआ अफ्रीका का मिडिल ऑर्डर

स्टॉक और टीगर की साझेदारी टूटने के बाद साउथ अफ्रीका के एक तरफ से विकेट गिरते ही जा रहे थे। टीम का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फेल रहा, टांडोस जूमा 6 रन, दिवान मारायर 32 रन, रोमाशन पिल्ले 24 रन और ओलिवर वाइटहेड 4 रन बनाकर आउट हुए। पारी के अंत में राइली नॉर्टन और सिफो पॉट्सेन ने टीम के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की।

दोनों ने मिलकर 83 गेंदों में 58 रन जोड़े। नॉर्टन ने 32 रन और पॉट्सेन ने 31 रन बनाए। भारत की ओर से स्पिन ऑलराउंडर मुशीर खान ने 10 ओवर में 38 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए। वहीं, नमन तिवारी को 3 विकेट झटके। जबकि, मुरुगन अभिषेक और प्रियांशु मोलिया को 1-1 सफलता मिली।

AUS vs PAK: तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदा, वॉर्नर की यादगार विदाई

उदय और मुशीर ने संभाली पारी

U19 Tri Series 257 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। टीम ने अपने दोनों ओपनर्स रुद्र पटेल और ईनेश महाजन को मात्र 2 रन पर गंवा दिया था। इसके बाद तीसरे नंबर पर खेलने आए मुशीर खान ने कप्तान उदय सहारन के साथ मिलकर पारी को संभाला और 102 गेंदों में 90 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

मुशीर 41 रन बनाकर आउट हो गए। पांचवे नंबर पर खेलने आए प्रियांशु मोलिया ने कप्तान उदय के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने 167 गेंदों में 133 रन जोड़कर टीम को जीत के करीब ला दिया। सहारन 153 गेंदों में 112 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, मोलिया ने 84 गेंदों में 76 रन की नाबाद पारी खेली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here