Yuvraj Singh ने पिता के विवादित बयान पर जताया दुख

0
832

अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं Yuvraj Singh

नई दिल्ली: भारत को दो बार वर्ल्ड चैम्पियन बनाने वाले Yuvraj Singh आज 39 साल के हो गए हैं। इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर किसान आंदोलन का समर्थन किया है। साथ ही पिता योगराज सिंह के हिंदू वाले विवादास्पद बयान पर दुख जताया है। युवी ने कहा कि उनकी सोच पिता की तरह नहीं है।

युवी ने गुरुवार रात 12 बजे पोस्ट शेयर की। उन्होंने लिखा- इस साल में अपना जन्म दिन मानने के बजाय हमारे किसानों और सरकार के बीच चल रही बातचीत में जल्द समाधान के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। हमारे किसान हमारे देश की जीवनरेखा हैं। मेरा मानना है कि ऐसी कोई समस्या नहीं है, जिसे शांतिपूर्ण बातचीत से हल नहीं किया जा सकता है।

Individual Wrestling World Cup: आज से चुनौती पेश करेंगे भारतीय पहलवान

2017 में Yuvraj ने आखिरी वनडे खेला था

19 साल भारत के लिए खेलने के बाद Yuvraj ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। लेकिन उन्हें, जहीर और सहवाग को कोई फेयरवेल मैच नहीं खेलने को मिला। वे 2017 में भारत के वेस्टइंडीज दौरे पर आखिरी बार खेले थे। Yuvraj ने 2011 के वर्ल्ड कप में 9 मैच में 90.50 के औसत से 362 रन और 15 विकेट लिए थे। वे उस वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए थे।

Rohit Sharma ने पास किया फिटनेस टेस्ट, जल्द करेंगे मैदान पर वापसी

Yuvraj ने 6 बॉल पर 6 छक्के लगाए

कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को हरा चुके Yuvraj के नाम टी-20 में 6 बॉल पर 6 छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। यह ओवर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का था। इसी पारी में उन्होंने 12 बॉल पर सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया है। टीम इंडिया ने यह मैच 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

IPL 14: इस कारण हो सकती है अगले सीजन में देरी

युवी ने 40 टेस्ट और 304 वनडे खेले

ऑलराउंडर युवी ने 40 टेस्ट की 62 पारियों में 33.93 की औसत से 1900 रन बनाए हैं। उन्होंने 304 वनडे की 278 पारियों में 36.56 की औसत से 8701 और 58 टी-20 की 51 पारियों में 28.02 की औसत से 1177 रन बनाए हैं। युवी ने टेस्ट में 9 और वनडे में 111 विकेट लिए। टी-20 में उनके नाम 28 विकेट दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here