Women’s T20 World Cup: इन 8 टीमों को मिलेगी सीधी एंट्री

0
598

Women’s T20 World Cup: 2023 में आयोजन, अगस्त 2021 से शुरू होंगे क्वालिफिकेशन राउंड

नई दिल्ली। ICC ने दक्षिण अफ्रीका में 2023 में होने वाले Women’s T20 World Cup के लिए क्वालिफिकेशन प्रोसेस और वल्र्ड कप का शिड्यूल जारी कर दिया है। 2023 में होने वाले इस वुमन्स टी-20 वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्स ले रही हैं। मेजबान दक्षिण अफ्रीका समेत 8 देशों को सीधा प्रवेश मिलेगा। वहीं, भूटान, फ्रांस और ब्राजील समेत 37 टीमों को क्वालिफिकेशन राउंड में आपस में भिड़ना होगा। जिसमें से टाॅप 2 टीमें वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगी।

गौरतलब है कि पहले Women’s T20 World Cup 2021 में होना था, लेकिन 2021 में पुरूष टी-20 वर्ल्ड कप और 2022 में कॉमनवेल्थ गेम्स समेत 3 बड़े आयोजनों के कारण इसे 2023 तक स्थगित कर दिया गया था। अब यह वर्ल्ड कप 9 फरवरी, 2023 से 26 फरवरी, 2023 तक दक्षिण अफ्रीका में खेला जाएगा।

Yuvraj Singh ने पिता के विवादित बयान पर जताया दुख

2023 में होने वाले T20 World Cup के लिए 30 नवंबर, 2021 तक आईसीसी रैंकिंग में टॉप-7 स्थानों पर रहने वाली टीमों को सीधा प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका को मेजबान होने के नाते क्वालिफिकेशन राउंड में हिस्सा नहीं लेना पड़ेगा। शेष 2 टीमों का चयन क्वालिफिकेशन राउंड के आधार पर किया जाएगा।

Women’s T20 World Cup: 8 टीमें पहली बार क्वालिफिकेशन राउंड में

2023 T20 World Cup के 2 स्थानों के लिए 37 देशों की टीमें आपस में भिड़ेंगी। अगस्त 2021 से क्वालिफिकेशन राउंड शुरू होंगे। 8 टीमें ऐसी हैं जो पहली बार क्वालिफिकेशन राउंड का हिस्सा होंगी। इनमें भूटान, बोत्सवाना, कैमरून, फ्रांस, मलावी, म्यानमार, फिलिपींस और तुर्की शामिल हैं। वहीं, अर्जेंटीना और ब्राजील की टीमें भी 2012 के बाद पहली बार वुमन्स क्रिकेट में वापसी करेंगी। क्वालिफाइंग इवेंट के लिए 5 क्षेत्रों को चुना जाएगा। 2023 वुमन्स वर्ल्ड कप इवेंट में 115 मैच खेले जाएंगे। इससे टीमों को रैंकिंग में ऊपर आने का भी मौका मिलेगा।

ISL 2020: ATK मोहन बागान और हैदराबाद एफसी का मुकाबला ड्रा

7 महीने में खेले जाएंगे 115 मैच

आईसीसी वुमन्स क्रिकेट मैनेजर हॉली कोल्विन ने कहा, हम इंटरनेशनल क्रिकेट में वुमन्स इवेंट का स्वागत करते हैं। ये वुमन्स क्रिकेट के लिए खुशी का समय है। 2020 टी-20 वर्ल्ड कप ने महिला क्रिकेट में एक स्टैंडर्ड सेट किया। क्वालिफाइंग इवेंट से क्रिकेट में वापसी करना सबसे सही तरीका था। Women’s T20 World Cup के लिए 7 महीनों में 115 टी-20 मैच खेले जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here