मुबई। Team India : BCCI ने Team India के प्लेयर्स के लिए सख्त गाइड लाइन जारी कर दी है। इसके अनुसार टीम इंडिया के क्रिकेटर्स को अब घरेलू क्रिकेट खेलनी होगी। सीरीज के दौरान वे न तो विज्ञापन कर पाएंगे और न ही फैमिली के साथ सफर। प्रैक्टिस सेशन में रहना अब जरूरी कर दिया गया है। इतना ही नहीं जो खिलाड़ी इन गाइड लाइन्स का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
Vijay Hazare Trophy के फाइनल में विदर्भ से भिड़ेगी कर्नाटक, विदर्भ का पहला खिताबी मुकाबला
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के ड्रेसिंग रूम में मनमुटाव की खबरों के बाद बीसीसीआई ने गुरुवार रात गाइडलाइन जारी की है। इसमें Team India में अनुशासन और एकजुटता बनाने के लिए 10 नए नियम बनाए गए हैं। इन नियमों का पालन सभी को करना होगा। टीम में सीनियर-जूनियर के बीच का अंतर खत्म कर दिया गया है। सभी सीनियर खिलाड़ियों को भी उसी तरह नियमों का पालन करना होगा, जिस तरह जूनियर प्लेयर्स को। इनके मुताबिक, बोर्ड ने निजी स्टाफ और खिलाड़ियों के परिवारों की उपस्थिति पर पांबदी लगाने का ऐलान किया है। खिलाड़ी सीरीज या टूर के दौरान व्यक्तिगत फोटोशूट नहीं कर सकेंगे।
Team India को मिलेगा नया बैटिंग कोच, फिटनेस के लिए लागू होगा यो-यो टेस्ट !
ये है BCCI की गाइड लाइन
1. फैमली के साथ ट्रैवल नहीं कर सकेंगे प्लेयर्स
पूरे टूर के दौरान Team India के प्लेयर्स परिवार और पत्नियों के साथ सफर नहीं कर सकेंगे। खासतौर पर विदेशी दौरों पर यह नियम ज्यादा काम करेगा, ताकि खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस पर असर न पड़े। 45 दिन से कम के टूर के लिए परिवार और पत्नियां 7 दिन साथ रह सकेंगी। प्लेयर को अलग से यात्रा करनी है, तो हेड कोच और सलेक्शन कमेटी के चेयरमैन से अनुमति लेनी होगी।
2. घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी होगा
भारतीय टीम के खिलाड़ियों का डोमेस्टिक टूर्नामेंट में खेलना अनिवार्य कर दिया गया है। टीम के चयन में डोमेस्टिक टूर्नामेंट के प्रदर्शन को आधार माना जाएगा। यदि कोई खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेलता है, तो इसकी जानकारी बोर्ड को देनी होगी। साथ ही सलेक्शन कमेटी के चेयरमैन से अनुमति लेनी होगी।
Champions Trophy 2025 : टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में टॉप 8 तय, बुमराह पर संशय
3. सामान ले जाने पर भी बंदिशें
टूर में खिलाड़ी ज्यादा सामान नहीं ले जा सकेंगे। अगर खिलाड़ी के सामान का वजन ज्यादा है, तो इसके लिए खुद ही पैसे देने होंगे। बोर्ड ने वजन और सामान की भी अलग से गाइडलाइन्स जारी की हैं। इस गाइड लाइन के अनुसार ही खिलाड़ी बैगेज ले जा सकेंगे।
4. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अलग से सामान भेजना
सभी खिलाड़ियों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बेंगलुरु में सामान या व्यक्तिगत चीजें भेजने के लिए टीम मैनेजमेंट से संपर्क करना होगा। यदि अलग-अलग तरीके से कोई वस्तु भेजी जाती है। तब आने वाली एक्स्ट्रा लागत खिलाड़ी को उठानी होगी।
Champions Trophy 2025 का टिकट सिर्फ 310 रुपए में, लीक हुई PCB की लिस्ट
5. किसी सीरीज में निजी स्टाफ ले जाने रोक
किसी भी सीरीज या दौरे में Team India के किसी खिलाड़ी का निजी स्टाफ नहीं जाएगा। जब तक कि इसके लिए बोर्ड से अनुमति न मिल जाए। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय कोच गौतम गंभीर के मैनेजर गौरव अरोड़ा उनके साथ थे। वे टीम बस और ड्रेसिंग रूम में भी टीम के साथ देखे गए थे। इसे लेकर बीसीसीआई ने नाराजगी जताई थी।
6. प्रैक्टिस सेशन में अनिवार्य होगी मौजूदगी
अब Team India के हर एक खिलाड़ी को प्रैक्टिस सेशन में मौजूद रहना ही होगा। कोई भी प्रैक्टिस सेशन को जल्दी छोड़कर नहीं जाएगा। सीरीज या टूर्नामेंट के दौरान एक वैन्यू से दूसरे वेन्यू पर टीम के साथ बस में ही जाना होगा। बोर्ड ने खिलाड़ियों के बीच बॉन्डिंग के लिए यह नियम बनाया है।
Vijay Hazare Trophy : फाइनल में कर्नाटक, देवदत्त पडिक्कल की शानदार पारी
7. विज्ञापन नहीं कर पाएगा कोई भी खिलाड़ी
किसी भी खिलाड़ी को सीरीज और टूर में पर्सनल शूट की इजाजत नहीं होगी। इस दौरान कोई भी खिलाड़ी विज्ञापन नहीं कर सकेगा। बोर्ड ने यह फैसला इसलिए लिया है, ताकि खिलाड़ियों का ध्यान न भटके।
8. फैमिली के दे सकेंगे सीमित समय
विदेशी दौरे पर अगर कोई खिलाड़ी 45 दिनों तक रहता है, तो उनकी पत्नी और 18 साल से छोटी उम्र का बच्चा एक सीरीज में 2 हफ्ते के लिए उनके साथ रह सकते हैं। इस दौरान BCCI ही उनके रहने का खर्च उठाएगी, लेकिन बाकी सारा खार्च खिलाड़ी को उठाना होगा। कोच और कप्तान के साथ बातचीत के बाद ही कोई भी (परिजन या अन्य कोई) एक फाइनल तारीख को खिलाड़ी के पास आ सकता है।
IND-W vs IRE-W : तीसरे वनडे में भारतीय महिला टीम की सबसे बड़ी जीत, आयरलैंड का 3-0 से सफाया
9. शूट और फंक्शन में हिस्सा लेना होगा
बीसीसीआई के ऑफिशियल शूट, प्रमोशन और अन्य किसी तरह प्रोग्राम में हर खिलाड़ी को हिस्सा लेना होगा। यह फैसला खेल को बढ़ावा और हितधारकों के फायदे के लिए लिया गया है। Team India का कोई भी खिलाड़ी इस तरह के शूट में किसी भी कारण से अनुपस्थित नहीं हो सकेगा।
10. सीरीज खत्म होने पर खिलाड़ी घर जल्दी नहीं आ सकेंगे
हर खिलाड़ी को दौरे के खत्म होने तक टीम के साथ रहना होगा। सीरीज जल्दी खत्म होने पर भी खिलाड़ी को टीम के साथ रहना होगा। हर एक प्लेयर टीम के साथ ही तय तारीख पर लौटेगा। इस दौरान कोई भी खिलाड़ी जल्दी घर नहीं जा पाएगा। यह फैसला टीम बॉन्डिंग के लिए लिया गया है।
ICC Rankings : वनडे में बुमराह 7वें स्थान पर, टेस्ट-टी20 में बदलाव नहीं
गाइडलाइन तोड़ी तो होगा सख्त एक्शन
बोर्ड ने Team India के सभी खिलाड़ियों को दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं, नियमों का पालन नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। अगर कोई खिलाड़ी इसमें से किसी भी निर्देश का पालन नहीं कर पाता है, तो उसे चयन समिति के अध्यक्ष और मुख्य कोच से परमिशन लेनी होगी। कोई प्लेयर नियम तोड़ता है तो बोर्ड उसे टूर्नामेंट्स, सीरीज और यहां तक की IPL में भी नहीं खेलने देगा। इसके अलावा बोर्ड खिलाड़ियों की सैलरी और उनका कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म कर सकता है।