IPL की तैयारी के लिए मुश्ताक अली ट्राॅफी में खेलेंगे Suresh Raina

0
850

Suresh Raina करेंगे यूपी टीम की अगुवाई, Dhoni नहीं खेलेंगे मुश्ताक अली ट्राॅफी

नई दिल्ली। IPL 2020 से अचानक वापस लौटने वाले Suresh Raina ने IPL 2021 की तैयारी शुरू कर दी है। इसी के तहत रैना मुश्ताक अली टी20 ट्राॅफी में यूपी की तरफ से मैदान में उतरने जा रहे हैं। मुश्ताक अली ट्राॅफी 20 जनवरी से शुरू होने जा रही है। हालांकि फैंस के लिए निराशाजनक खबर यह है कि महेंद्र सिंह धोनी इस बार मुश्ताक अली ट्राॅफी में नहीं खेलेंगे और सीधे ही IPL 2021 में भाग लेंगे।

BCCI से कमाई में कोहली से आगे निकले Jasprit Bumrah

मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच अगले साल 10 से 31 जनवरी तक 7 जगहों बैंगलुरु, वडोदरा, कोलकाता, इंदौर, मुंबई और चेन्नई और अहमदाबाद में बायो सिक्योर बबल में होंगे। अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में नॉकआउट के मैच खेले जाएंगे।

सूत्रों का कहना है कि धोनी पिछले साल मुश्ताक अली ट्राॅफी में खेलना चाहते थे, ताकि IPL की तैयारी कर सकें लेकिन कोरोना के कारण टूर्नामेंट्स ही स्थगित कर दिए गए थे। ऐसे में फैंस उन्हें जनवरी में होने वाली ट्राॅफी में देखना चाहते हैं लेकिन उनकी उम्मीद पूरी नहीं होने जा रही है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट में Ross Taylor ने रचा इतिहास

वहीं दूसरी तरफ Suresh Raina भी काफी लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने भी धोनी के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। IPL 2020 में हिस्सा लेने के लिए Suresh Raina यूएई पहुंच भी गए थे। लेकिन बाद में अचानक बदले घटनाक्रम में वो वापस भारत लौट आए थे और आईपीएल में नहीं खेले।

पंत और साहा के साथ गलत हुआ है: Gautam Gambhir

अब Suresh Raina भी अगले साल होने वाली IPL में खेलने वाले हैं लेकिन उससे पहले वो एक बार फिर ग्राउंड पर उतरना चाहते हैं। यही कारण है कि वो इससे पहले यूपी की तरफ से मुश्ताक अली ट्राॅफी में खेलेंगे। Suresh Raina  के अलावा कुछ और बड़े नाम भी मुश्ताक अली ट्राॅफी में खेलेंगे। दरअसल, मुश्ताक अली ट्राॅफी बीसीसीआई का सबसे बड़ा टी20 टूर्नामेंट है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here