Shakib Al Hasan: क्रिकेट के बाद शाकिब की राजनीतिक पारी, जीता संसदीय चुनाव; यहां भी विवाद से शुरुआत

0
155
Shakib Al Hasan won mp election with big margin, but video of slapping a fan gone viral just after win

ढाका। Shakib Al Hasan: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन भारी मतों से संसदीय चुनाव जीता है। उन्हें बांग्लादेश की मौजूदा प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी से टिकट मिला था। शाकिब मगुरा के पश्चिम शहर की ससंदीय सीट से चुनाव लड़े, जिसमें उन्होंने करीब डेढ़ लाख वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। जिले के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर अबु नासिर बेग ने यह जानकारी दी। इस बीच क्रिकेट के मैदान पर विवादों से घिरे रहने वाले शाकिब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह इलेक्शन कैंपेन के दौरान एक शख्स को थप्पड़ जड़ते नजर आ रहे हैं।

IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया ने की 1-1 से सीरीज बराबर, अब निर्णायक होगा तीसरा टी20

शख्स को सरेआम लगाया थप्पड़, वीडियो वायरल

चुनाव जीतनें के बाद Shakib Al Hasan का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इलेक्शन कैंपेन के दौरान वह काफी लोगों से घिरे हुए हैं। इसी दौरान एक शख्स उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है, तभी शाकिब उसे थप्पड़ मारते हुए एक साइड कर देते हैं। हालांकि, बांग्लादेश के एक स्थानीय चैनल के अनुसार यह वीडियो 3 जनवरी का है। तब शाकिब प्रधानमंत्री शेख हसीना से मिलने के लिए अवामी लीग पार्टी की फरीदपुर में हुई रैली में शामिल थे।

IND vs AFG T-20 Series: भारत की 16 सदस्यीय टीम घोषित, रोहित-विराट की वापसी

शाकिब ने भारी मतों से जीता चुनाव

गौरतलब है कि Shakib Al Hasan कुछ समय पहले पॉलिटिक्स में आए थे। उन्होंने मगुरा-1 से अवामी लीग पार्टी के लिए चुनाव लडऩे हुए मौजूदा समय में 185,388 वोटों से प्रचंड जीत दर्ज की। उनके प्रतिद्वंद्वी काजी रेजाउल हुसैन को 45,993 वोट मिले। बता दें कि शाकिब अक्सर अपना आपा खोने की वजह से चर्चा में रहे हैं। खासकर क्रिकेट के मैदान में। कुछ साल पहले ढाका प्रीमियर लीग के दौरान अंपायरों पर भडक़ने के कारण बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें निलंबित भी कर दिया था।

SL vs ZW 1st ODI: असलंका के शतक पर फिरा पानी, बारिश के कारण मैच रद्द

वर्ल्ड कप 2023 में शाकिब रहे फ्लॉप

शाकिब ने आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल मैच खेला था। बांग्लादेश के लिए खेलने वाले दिग्गज खिलाडिय़ों में से Shakib Al Hasan इस टूर्नामेंट में कप्तान थे। टूर्नामेंट में वह बल्ले और गेंद दोनों से ही फ्लॉप रहे थे। 7 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला था और उन्होंने 186 रन के साथ वर्ल्ड कप 2023 खत्म किया। गेंदबाजी करते हुए इस ऑलराउंडर ने 7 विकेट झटके। इसके अलावा, बांग्लादेश, वर्ल्ड कप में उनके नेतृत्व में सिर्फ दो मैच जीतने में कामयाब रहा और पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर रहते हुए टीम स्टेज से ही बाहर हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here