नई दिल्ली। Praveen Kumar: 2000 के दशक की शुरुआत भारतीय क्रिकेट के लिए एक दिलचस्प समय था। ये वो दौर था, जब हिंदुस्तान के छोटे शहरों, गांवों और कस्बों से लडक़े निकलकर टीम इंडिया में जगह पा रहे थे। धोनी इसके जीते-जागते उदाहरण हैं। ऐसी ही पृष्ठभूमि से प्रवीण कुमार भी आते हैं, जिन्होंने यूपी के एक छोटी सी जगह से निकलकर भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाई। अपनी स्विंग गेंदबाजी से विरोधियों को परेशान करने वाले प्रवीण विस्फोटक बल्लेबाजी भी करते थे। 2007 से 2012 तक प्रवीण कुमार ने भारत के लिए छह टेस्ट, 68 वनडे और 10 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले।
IND W vs AUS W: आज तीसरा और निर्णायक टी20, टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मुकाबला
अपनी छवि को लेकर खुलकर बोले प्रवीण कुमार
प्रवीण कुमार आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, किंग्स इलेवन पंजाब, सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों के लिए भी खेले। शानदार प्रतिभा होने के बावजूद उनका इंटरनेशनल करियर लंबा नहीं चला। लोग अक्सर कहते हैं कि प्रवीण कुमार के साथ एटिट्यूड की दिक्कत थी। कोई कहता कि उन्हें गुस्सा जल्दी आता था। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि Praveen Kumar को शराब पीने की समस्या है, लेकिन अब प्रवीण कुमार ने अपनी इस छवि को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है।
Paris Olympics 2024: एशियन ओलिंपिक क्वालिफायर में वरुण और ईशा ने जीता गोल्ड, शूटिंग में 15वां कोटा
मुझे बहुत बदनाम किया, संन्यास के बाद भी किसी ने नहीं पूछा: प्रवीण कुमार
एक इंटरव्यू में पूछे गए सवाल के जवाब में Praveen Kumar कहते हैं, ‘जब मैं भारतीय टीम में था, तो सीनियर्स कहते थे, ‘पीना नहीं, ये नहीं करना, वो नहीं करना। करते सब हैं, लेकिन वही बात है न कि बदनाम कर देते हैं कि पीके तो ड्रिंक करता है।’ उन्होंने कहा कि इसी छवि के कारण संन्यास के बाद रणजी ट्रॉफी में यूपी की टीम तक ने मुझे लडक़ों को बॉलिंग कोचिंग के लिए नहीं बुलाया।
IND vs AFG: बैंच पर बैठे-बैठे थक गए थे ईशान किशन, खुद वापिस लिया चयन से अपना नाम!
नाम नहीं लिया लेकिन बहुत कुछ कह गए पीके
यह पूछे जाने पर कि क्या सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली जैसे सीनियर्स ने उन्हें शराब न पीने की सलाह दी थी तो प्रवीण ने जवाब दिया, ‘नहीं, नाम नहीं लेना चाहता कैमरे पर। पता सबको है किसने पीके को बदनाम किया है। हर कोई उसे जानता है। जो लोग मुझे व्यक्तिगत रूप से जानते हैं, वे जानते हैं कि मैं कैसा हूं। मेरी एक खराब छवि बनाई गई है।’ Praveen Kumar ने कहा कि जो लोग मुझे करीब से जानते हैं, वे जानते हैं कि मैं कैसा हूं। लोगों से सामने मेरी इमेज खराब की गई है।