PCB के नए चीफ मोहसीन नकवी के नाम से ही बवाल, ट्रेंड हुआ RIP Pakistan Cricket

0
51
PCB got new chief, mohsin naqvi nominated by care taker prime minister of Pakistan, but pak cricket fans trolling him badly
Advertisement

इस्लामाबाद। PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अंदर लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। मैनेजमेंट की किसी भी कुर्सी पर कोई भी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर इसका असर पड़ते हुए साफतौर पर देखा जा रहा है। इसी कड़ी में हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मैनेजमेंट के अध्यक्ष जका अशरफ ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को नया चेयरमैन मिल गया है। नए पीसीबी चेयरमैन का नाम है मोहसिन नकवी। उनकी नियुक्ति के बाद सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिं शुरू हो गई है।

AFC Asian Cup: नॉकआउट की धुंधली उम्मीदें, आज भारत के सामने सीरिया को हराने की चुनौती

कौन हैं मोहसिन नकवी, जिनको मिली पाकिस्तान क्रिकेट की कमान

PCB के नवनियुक्त चेयरमैन मोहसिन नकवी इस वक्त जनवरी 2023 से पंजाब प्रांत के केयरटेकर चीफ मिनिस्टर हैं। प्रोविन्शियल एसेम्बली ऑफ पंजाब के विपक्षी नेता हमजा शाहबाज ने दो नॉमिनीज के नाम दिए थे। इसमें से एक नाम मोहसिन का भी था। मोहसिन नकवी एक राजनेता के साथ-साथ पाकिस्तान के मीडिया समूह के भी मालिक हैं। वह छह टीवी चैनल और एक न्यूजपेपर कंपनी के मालिक हैं।

IND vs ENG: कोहली के बाहर होने से प्लेइंग XI पर सस्पेंस बढ़ा, इस खिलाड़ी की लग सकती है लॉटरी

अब देखने को मिल सकते हैं कई बड़े बदलाव

मोहसिन नकवी को PCB का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। उन्होंने खुद इस बात को कंफर्म किया है। उन्होंने पाकिस्तान में रिपोर्टर्स से बात करते हुए इस बात को स्वीकारा। 45 वर्षीय नकवी ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट में चल रहे विवादों को मैं फिक्स करने की कोशिश करूंगा। क्रिकेट में कुछ रिफॉर्म्स करना जरूरी है। पाकिस्तान की टीम के मौजूदा डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट और हेड कोच मोहम्मद हफीज का भी कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया जा सकता है। हफीज को टीम का डायरेक्टर और कोच वर्ल्ड कप के बाद बनाया गया था। इसको लेकर जानकारी आ रही हैं कि पाकिस्तान की टीम में सबकुछ सही नहीं है। खिलाड़ी हफीज से खुश नहीं हैं।

IND vs AFG: नहीं थम रहा रोहित के तीन बार बैटिंग करने का विवाद, अफगान दिग्गज से लेकर डिविलियर्स ने दिए बड़े बयान

सोशल मीडिया पर फैंस नाखुश

सोशल मीडिया पर फैंस मोहसिन नकवी की नियुक्ति को लेकर नाखुश दिखे। इसके बाद कई लोगों ने यह तक कहा कि बुरे से चीजें बहुत बुरे तक पहुंच जाएंगी। कई लोगों ने ‘आरआईपी पाकिस्तान क्रिकेट’ हैशटैग के साथ पोस्ट करना शुरू कर दिए। यहां तक कि कुर्सी संभालने के पहले ही उन्हें हटाने की मांग शुरू हो गई है। मोहसीन के PCB चीफ बनने से काफी नाराजगी देखी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here