इस्लामाबाद। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टीम के तेज गेंदबाज Haris Rauf पर कड़ी कार्रवाई की है। बोर्ड ने राउफ का सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है। साथी ही अब बोर्ड उन्हें 30 जून 2024 तक किसी भी विदेशी लीग में खेलने के लिए NOC नहीं देगा। दरअसल, पिछले साल के अंत में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी थी। जिसमें राउफ ने फिट होते हुए भी खुद को टीम का हिस्सा नहीं बनाया था।
IND vs ENG: पहले दिन भारत का स्कोर 326/5, रोहित और जडेजा ने जड़े शतक
राउफ पर हुई सुनवाई
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम से ना जुड़ने के लिए Haris Rauf पर एक सुनवाई आयोजित की गई थी। जिसमें मौजूूद सभी सदस्यों के विचारों पर विचार किया गया। सुनवाई का अहम मुद्दा राउफ के टीम से बाहर रहने पर था। पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले जब मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज़ ने टीम की घोषणा की, तो उनका नाम स्क्वाड में था। हालांकि, अखिरी समय में रउफ ने खुद का नाम वापिस ले लिया। उनके इस निर्णय पर बोर्ड ने उन पर एक समिति बिठाई और उन्हें सुनवाई का मौका दिया गया। लेकिन, उनका स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाया गया।
BCCI का डंडा सब पर चलेगा, रोहित-विराट को भी खेलना होगा घरेलू क्रिकेट
PCB ने कहा, “पाकिस्तान के लिए खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए सर्वोच्च सम्मान और विशेषाधिकार है। किसी मेडिकल रिपोर्ट या उचित कारण के अभाव में पाकिस्तान की टेस्ट टीम का हिस्सा बनने से इनकार करना केंद्रीय अनुबंध का उल्लंघन है।”
SL vs AFG: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 7 विकेट दी करारी शिकस्त, 3-0 से किया सीरीज पर कब्जा
ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3-0 से हारा पाकिस्तान
14 दिसंबर 2023 से 7 जनवरी 2024 के बीच पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। जिसमें उसे कंगारूओं के हाथों 3-0 से करारी हार झेलनी पड़ी। वजह थी टीम के सीनियर गेंदबाजों की गैरमौजूदगी। शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन चोट के चलते टीम से बाहर थे। लेकिन, Haris Rauf बिना किसी वजह के टीम से बाहर रहे। जिस कारण टीम को इतनी बुरी हार का सामना करना पड़ा।











































































