पीड़िता ने कहा- Babar Azam ने 10 साल तक मेरा शोषण किया
नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान Babar Azam पर यौन शोषण का आरोप लगा है। पाकिस्तान की ही एक लड़की ने बाबर पर ये आरोप लगाए हैं। पीड़ित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बाबर ने शादी का झांसा देकर 10 साल तक उनका यौन शोषण किया। प्रेग्नेंट हुई तो बाबर ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस को पाकिस्तानी न्यूज चैनल 24 न्यूज HD ने दिखाया।
पाकिस्तानी मीडिया में लड़की का नाम हामीजा बताया गया। पीड़ित ने कहा, Babar Azam और मैं एक ही स्कूल में पढ़ते थे। हम एक ही मोहल्ले में रहते थे। उन्होंने मुझे प्रपोज किया और मैंने उसे स्वीकार कर लिया था। उस वक्त उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू नहीं किया था।
IND vs AUS 2nd ODI LIVE: विराट की फिफ्टी, श्रेयस OUT, भारत 150 पार
2011 में कोर्ट मैरिज के लिए घर से भागे
उन्होंने कहा, जैसे-जैसे समय आगे बढ़ता गया, हम शादी के बारे में प्लान करने लगे। हमने अपने-अपने परिवार वालों को भी बताया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसलिए 2011 में हम घर से भाग गए। Babar Azam मुझसे हमेशा कहते थे कि हम कोर्ट में शादी करेंगे। हम इस दौरान गुलबर्ग और पंजाब हाउसिंग सोसाइटी में रेंट पर भी रहे, लेकिन उन्होंने शादी नहीं की।
पाकिस्तान टीम में चुने जाने के बाद बदला Babar Azam का बर्ताव
हामीजा ने कहा कि उन्होंने कई बार Babar Azam का खर्चा भी उठाया था। उन्होंने कहा, 2014 में बाबर नेशनल क्रिकेट टीम में चुने गए। उनका बर्ताव धीरे-धीरे बदलने लगा। अगले साल मैंने फिर उनसे शादी के लिए पूछा, लेकिन उन्होंने एक बार फिर मना कर दिया।
कोरोना के कारण Pro Kabaddi League का 8वां सीजन स्थगित
2015 में हुई थी प्रेग्नेंट, जान से मारने की धमकी दी
हामीजा ने कहा, 2015 में मैंने बाबर को बताया कि मैं प्रेग्नेंट हूं। इस पर उनका रिएक्शन बेहद अजीब था। उन्होंने मेरा शारीरिक शोषण किया। हालांकि मैं अपने घर वापस नहीं जा सकी, क्योंकि हम घर से भागे थे और परिवारवालों का मुझ पर से भरोसा उठ गया था।
Babar Azam ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर अबॉर्शन भी करवाया। 2017 में मैंने नासिराबाद पुलिस स्टेशन में बाबर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई। वे पुलिस स्टेशन तो नहीं आए, बल्कि मुझ पर सुलह के लिए दबाव बनाने लगे।
Wrestling: कोरोना के कारण राष्ट्रीय चैंपियनशिप स्थगित
बाबर ने 2017 में फोन नंबर बदल लिया
हामीजा ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल कादिर के बेटे उस्मान कादिर को आई विटनेस भी बताया है। उन्होंने कहा, 2017 में बाबर ने अपना नंबर भी चेंज कर लिया। इसके बाद भी 3 साल वे मेरा फायदा उठाते रहे। 2020 में उन्होंने मुझसे शादी करने से साफ मना कर दिया। हामीजा ने कहा, मैंने Babar Azam को हमेशा वर्ल्ड क्लास प्लेयर बनने में मदद की। मैंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से भी कॉन्टैक्ट करना चाहा, लेकिन उन्होंने कहा कि ये बाबर का पर्सनल मामला है। वे इसमें कुछ नहीं कर सकते। मैं उन्हें सजा दिलाना चाहती हूं। ये मेरा कानूनी हक है। जब तक मुझे इंसाफ नहीं मिल जाता, मैं बाबर के खिलाफ हर फोरम में प्रोटेस्ट करती रहूंगी। हामीजा ने से बाबर को कप्तानी से हटाने की भी मांग की है।
IND vs AUS: नहीं सुधरे तो सीरीज हार जाएगी टीम इंडिया
बाबर तीनों फॉर्मेट के कप्तान
Babar Azam को हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का टेस्ट कप्तान बनाया गया था। वे पहले से ही टीम के वनडे और टी-20 कप्तान हैं। उन्होंने अब तक 29 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 45.44 की औसत से 2045 रन बनाए हैं। वहीं, 77 वनडे मैच में उन्होंने 55.94 की औसत से 3,580 रन बनाए। बाबर ने 44 टी-20 मैच में 50.94 की औसत से 1,681 रन बनाए हैं।