तीसरे टी20 में Pakistan ने न्यूजीलैंड को दी शिकस्त

988
Advertisement

सीरीज का आखिरी मैच जीत कर क्लीन स्वीप से बची Pakistan टीम

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड दौरे पर Pakistan टीम टी-20 सीरीज में व्हाइटवॉश से बच गई है। आखिरी मैच में पाकिस्तान ने मेजबान न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया है। टॉस जीत नें पाक कप्तान ने पहले बाॅलिंग करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन पर 7 विकेट का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के 89 रनों की मदद से पाकिस्तान ने 2 गेंद शेष रहते हुए मैच को आसानी से जीत लिया। न्यूजीलैंड ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज 2-1 से जीती है। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान का पहले दो मैचों में हराकर 2-0 से बढ़त ले ली थी।

सिफर्ट और फिलिप ने 66 रन जोड़े

पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी की ओर से टिम सिफर्ट ने 20 गेंदों पर 35 और ग्लेन फिलिप ने 20 गेंदों पर 31 रन जोड़े। पाक टीम की ओर से पेसर फहीम अशरफ ने 20 रन देकर 3 विकेट हांसिल किए। जबकि हरीश राउफ और शाहीन अफरीदी को 2-2 विकेट मिले। पहले दो मैचों की तुलना में तीसरे टी20 में Pakistan के गेंदबाजों ने ज्यादा अनुशासित गेंदबाजी की।

Pakistan: न्यूजीलैंड दौरा बीच में छोड़कर वापस लौटेंगे वकार यूनुस

Paklistan: ओपनर्स ने दी अच्छी शुरूआत

वहीं 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Pakistan को ओपनर हैदर अली और रिजवान अच्छी शुरुआत दी। दोनों के बीच 40 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई। पाकिस्तान ने पहला विकेट 5.2 ओवर में 40 रन पर गंवाया। हैदरअली के आउट होने के बाद मोहम्मद हफीज और रिजवान के बीच दूसरे विकेट के लिए 72 रन की पार्टनरशिप हुई।

हफीज ने 41 रन बनाए। हफीज के पवेलियन लौटने के बाद पाकिस्तान ने 3 विकेट जल्दी-जल्दी ही खो दिए। खुशदील शाह(13), फहीम अशरफ (2) कैप्टन शादाब खान (0) पर आउट हो गए। उसके बाद इफ्तिखार अहमद ने पारी को संभाला और नाबाद 14 रन बनाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया रिजवान ने 59 गेंद पर 89 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउथी ने 4 ओवर में 2 विकेट लिए।

Share this…

Leave a Reply