T20: Suryakumar Yadav बन गए नम्बर 1, मो. रिजवान को पछाड़ा

0
261196
Most Runs in T20 Suryakumar Yadav became number 1, beat Mohammad Rizwan

सिडनी। Suryakumar Yadav: T20 World Cup 2022 में अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर भारत सुपर 12 के ग्रुप 2 में टॉप पर है। वहीं पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के मध्यक्रम की रीढ़ साबित हो रहे Suryakumar Yadav पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मैच में 10 गेंदों पर सिर्फ 15 रन बना पाए थे, लेकिन नीदरलैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर उन्होंने जबरदस्त वापसी की। भारत के सुपर 12 के दूसरे मैच में सूर्या ने 25 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। इसी के साथ वह अब टी20 के नंबर एक बल्लेबाज भी बन गए।

दरअसल, अगर इस साल सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने की बात करें तो Suryakumar Yadav अब नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने अब पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान को भी पीछे छोड़ दिया है। हाल ही में भारत के लिए सबसे तेज 1000 टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे।

AFG vs IRE: अंग्रेजों को हराया, अब आज आयरलैंड का अफगानियों से सामना

25 मैचों में सूर्या ने बनाए 867 रन

भारत के स्टार क्रिकेटर Suryakumar Yadav इस साल यानी 2022 में अब तक 25 मैचों में 41.28 की औसत से 867 रन बना चुके हैं। वहीं इस सूची में पाकिस्तान के विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। मोहम्मद रिजवान ने इस साल 19 मैचों में 51.56 की औसत से 825 रन बनाए। दरअसल गुरुवार 27 अक्टूबर 2022 का दिन T20 World Cup 2022 में काफी रोमांचक रहा। सुपर 12 के ग्रुप 2 में जिम्बाब्वे ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को 1 रन से हराया। इस मैच में रिजवान सिर्फ 14 रनों का योगदान दे पाए। वहीं दिन के दूसरे मैच में सूर्या ने नीदरलैंड के खिलाफ 51 रनों की पारी खेली थी।

PAK vs ZIM: पाकिस्तानियों की नींद हराम, जिम्बाब्वे ने एक रन से हराया

शानदार रहा है सूर्या का टी20 करियर

Suryakumar Yadav ने 14 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना टी20 व इंटरनेशल डेब्यू किया था। वह अभी तक भारत के लिए कुल 36 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। उनके नाम 34 पारियों में 1111 रन दर्ज हैं। उनका करियर औसत 39.68 और स्ट्राइक रेट 177.48 का है। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अभी तक एक शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। डेढ़ साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले सूर्या आज भारतीय मिडिल ऑर्डर की चमक बन चुके हैं।

IND vs NED: भारत ने नीदरलैंड को 56 रनों से हराया, प्वाइंट टेबल में टॉप पर

साल 2022 में सर्वाधिक टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज

सूर्यकुमार यादव: 25 मैच 867 रन

मोहम्मद रिजवान: 19 मैच 825 रन

सिकंदर रजा: 19 मैच 652 रन

पथुम निसंका: 21 मैच 636 रन

विराट कोहली: 629 रन (57.18 की सर्वश्रेष्ठ औसत)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here