Suryakumar Yadav ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने

0
602
Suryakumar Yadav created history, first Indian to score 1000 t20 runs in a year T20 WOrld up 2022

मेलबर्न। Suryakumar Yadav की धमाकेदार नाबाद 61 रनों की नाबाद पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से शिकस्त दे दी। सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 25 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 244 का रहा। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जड़े। उन्होंने मैच के अंत में कई अविश्वसनीय शॉट्स लगाए। सूर्या के आतिशी शॉट्स के दम पर भारत ने आखिरी 12 गेंदों में 34 रन बनाए। इस पारी के दौरान सूर्या ने कई नए रिकार्ड्स अपने नाम किए। आइए जानते हैं उनके रिकार्ड्स के बारे में ….

टी20 क्रिकेट के एक सीजन में हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय

सूर्या ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम के आखिरी ग्रुप मैच के दौरान जैसे ही 35 रन पूरे किए उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में इतिहास रच दिया। Suryakumar Yadav अब भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक वर्ष में 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले एक वर्ष में भारत की तरफ से ऐसा कमाल किसी भी अन्य बल्लेबाज ने नहीं किया था।

IND vs ZIM: भारत ने जिम्बाब्वे को करवाया ’सूर्या’ नमस्कार, 71 रनों से जीती टीम इंडिया

विश्व क्रिकेट की बात करें तो एक वर्ष में सूर्यकुमार यादव 1000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने और उनसे पहले ये कमाल साल 2021 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज मो. रिजवान ने किया था। यही नहीं साल 2022 में 1000 रन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे करने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए।

2022 में T20I में सूर्या के नाम सबसे ज्यादा रन

साल 2022 में अब तक Suryakumar Yadav ने 28 मैचों की 28 पारियों में 44.60 की औसत और 186.54 की स्ट्राइक रेट के साथ 1026 रन बनाए हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर हैं। 28 पारियों में उन्होंने एक शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं 23 मैचों में 924 रन बनाकर रिजवान दूसरे नंबर पर हैं।

PAK vs BAN: जीत के साथ पाकिस्तान सेमीफाइनल में, बांग्लादेश ने मौका चूका

T20WC 2022 में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में Suryakumar Yadav का बल्ला विरोधी टीमों पर कहर बनकर टूट रहा है। इस टूर्नामेंट में सुपर 12 के पांच मैंचों में उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं और 75 की औसत साथ ही 193.96 की स्ट्राइक रेट से साथ उन्होंने 225 रन बनाए हैं। टी20 वर्ल्ड कप में उनका अब तक का बेस्ट स्कोर 68 रन रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here