PAK vs BAN: जीत के साथ पाकिस्तान सेमीफाइनल में, बांग्लादेश ने मौका चूका

0
534
PAK vs BAN T20 World Cup 2022 Live Pakistan beat Bangladesh by 5 Wickets to enter in Semifinal

एडिलेड। PAK vs BAN: T20 World Cup 2022 में आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के लिए करो या मरो के मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश पर 5 विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइल में जगह बना ली है। पाकिस्तान ने 128 रनों का लक्ष्य 5 विकेट खोकर 18.1ओवर में हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए मो. हारिस ने 18 गेदों में 31 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। जबकि बांग्लादेश के लिए नासम अहमद, शाकिब उल हसन और इबादत हुसैन ने एक-एक विकेट लिया।

PAK vs BAN मैच में बांग्लादेश के 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की सलामी जोड़ी इस बार टिक कर खेली। बाबर आजम और मो. रिजवान की जोड़ी ने पावर प्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 35 रन बना लिए थे। धीमे-धीमे पाकिस्तानी पारी आगे बढ़ रही थी और सलामी जोड़ी ने 10वें ओवर में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। लेकिन, 11वें ओवर में ही यह जोड़ी टूट गई। कप्तान बाबर आजम 33 गेंदों में 25 रन बनाकर नासम अहमद की गेंद पर कैच थमा बैठे। पाकिस्तान को दूसरा झटका मो. रिजवान के रूप में लगा। रिजवान 12वें ओवर में 32 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान का तीसरा विकेट मो. नवाज के रूप में गिरा। नवाज 4 रन बनाकर रनआउट हुए।

शांतो की अर्धशतकीय पारी की बदौलत बांग्लादेश ने बनाए 127 रन

PAK vs BAN मैच में इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी। इस महत्वपूर्ण मैच में बांग्लादेश अच्छी शुरुआत को भुनाने में नाकाम रही। बांग्लादेश ने अपना पहला विकेट लिटन दास के रूप में गंवाया। दास 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद नजमुल हुसन शांतो और सौम्य सरकार ने पारी को संभाला और 10 ओवर में स्कोर 70 तक पहुंचा दिया। लेकिन, 11वें ओवर में सौम्य सरकार और फिर शांतो के आउट होने के बाद बांग्लादेश की टीम संभल नहीं सकी। बांग्लादेश के लिए नजमुल हुसैन शान्तो ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। आफिफ हुसैन ने नाबाद 24 रन और सौम्य सरकार ने 20 रन बनाए। लिटन दास 10 रन ही बना सके। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। शादाब खान को दो सफलता मिली। हारिस रऊफ और इफ्तिखार अहमद ने एक-एक विकेट लिए।

कप्तान शाकिब को एलबीडब्ल्यू देने पर हुआ विवाद

PAK vs BAN मैच में 11वें ओवर में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन एलबीडब्ल्यू हो गए। शादाब की अपील पर अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। शाकिब ने मैदानी अंपायर के फैसले के खिलाफ रिव्यू लिया। थर्ड अंपायर ने भी उन्हें आउट दिया। शाकिब इस फैसले से निराश थे। वह मैदान से बाहर नहीं जाना चाहते थे और बार-बार अंपायरों से बहस कर रहे थे। उनका मानना था कि गेंद पहले बैट से लगी है। अंपायर ने समझाकर उन्हें बाहर भेजा। हालांकि मैच कमेंटरी के दौरान भी इसे आउट दिए जाने पर सभी ने आश्चर्य भी जताया था।

SA vs NED: नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को किया बाहर, भारत सेमीफाइनल में, पाक-बांग्लादेश की भी लॉटरी लगी

दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके बांग्लादेश के 6 बल्लेबाज

PAK vs BAN मैच में बांग्लादेश की अच्छी शुरूआत के बाद पारी 10 ओवर के बाद बिखरती चली गई। जहां बांग्लादेश पहले 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर स्कोर बोर्ड पर 70 रन जोड़ चुकी थी लेकिन 11वें ओवर में सौम्य सरकार के आउट होने के बाद विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। बांग्लादेश के लिए कपतान शाकिब उल हसन 0, मुसद्दीक हुसैन 5, नूरूल हसन 0, तस्कीन अहमद 1, नासम अहमद 7 रन बनाकर आउट हुए जबकि मुस्तिफिजुर रहमान 0 रन पर नाबाद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here