PAK vs ZIM: पाकिस्तानियों की नींद हराम, जिम्बाब्वे ने एक रन से हराया

0
4551
T20 World Cup 2022 PAK vs ZIM live score Zimbabwe upset beat pakistan by 1 run

पर्थ। PAK vs ZIM: T20 World Cup 2022 में आज शाम पाक बनाम जिम्बाब्वे के बीच मुकाबला जहां मैच शुरू होने से पहले ही और पहली पारी के खत्म होने के बाद तक एकतरफा माना जा रहा था वो मैच जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने रोमांचक बना दिया। जिम्बाब्वे द्वारा दिए गए महज 131 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में पाकिस्तानी बल्लेबाजों के पसीने छूट गए। आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक चले इस मैच में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया।

IND vs NED: भारत ने नीदरलैंड को 56 रनों से हराया, प्वाइंट टेबल में टॉप पर

आखिरी ओवर तक पाकिस्तान की जीत के नजदीक नजर आ रहा था लेकिन आखरी दो गेंदों ने पूरा खेल ही बदल दिया। मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाजों में कोई भी बड़ा स्कोर नहीं कर सका हालांकि मोहम्मद नवाज और मो. वसीम ने आखिरी ओवर्स में बड़े शॉट लगाए लेकिन उनकी यह कोशिश नाकाम साबित हुई। जिम्बाब्वे की ओर से सबसे अधिक 3 विकेट सिकंदर राजा ने लिए।

SA vs BAN: दक्षिण अफ्रीका की बड़ी जीत, बांग्लादेश को 104 रनों से हराया

PAK vs ZIM मैच में पाकिस्तानी पारी की बात करें तो चौथे ओवर में जिम्बाब्वे को पहली और बड़ी सफलता मिली। ब्रैड इवांस ने ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान बाबर आजम को आउट किया। बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बाबर प्वाइंट पर रयान बर्ल के हाथों पर कैच आउट हुए। नौ गेंद में चार ही रन बना सके। इसके बाद मोहम्मद रिजवान भी छोटे स्कोर पर पवेलियन लौट गए, रिजवान ने 16 गेंदों में 14 रन बनाए। भारत के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करने वाले इफ्तिकार भी इस मैच में नाकाम साबित हुए और महज 6 बनाकर आउट हो गए।

ढहती ही चली गई पाकिस्तान की पारी, सारे धुरंधर फेल

PAK vs ZIM मैच में इफ्तिकार के आअट होने के बाद शादाब खान शान मसूद का साथ देने उतरे। दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की अच्छी साझेदारी हुई लेकिन इसके तुरंत बाद ही शादाब खान अपना विकेट गंवा बैठे। खान के बाद बैटिंग करने आए हैदर अली पहली ही गेंद पर शून्य के स्कार पर पवेलियन लौट गए। यह दोनों विकेट हसन रजा ने लिए। अब क्रीज पर शान मसूद का साथ देने आए मोहम्मद नवाज लेकिन कुछ रनों की साझेदारी के बाद ही पाकिस्तान की पारी को संभाले हुए शान मसूद 44 रनों के निजी स्कोर पर स्टंपिंग का शिकार हो गए। पाकिस्तान को सबसे बड़ा झटका आखरी ओवर में लगा जग लगातार दो गेंदों में दो बल्लेबाज आउट हो गए।

बड़ा स्कोर नहीं कर सकी जिम्बाब्वे, गेंदबाजों ने जिताया

इससे पहले PAK vs ZIM मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने आठ विकेट पर 130 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा 31 रन सीन विलियम्स ने बनाए। कप्तान इरविन और ब्रैड इवांस ने 19-19 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए स्पिन गेंदबाज शादाब खान ने कमाल किया और तीन विकेट झटके। वहीं, मोहम्मद वसीम जूनियर ने चार विकेट लिए। हारिस रऊफ को एक विकेट मिला।

अच्छी शुरूआत को बरकरार नहीं रख सका जिम्बाब्वे

PAK vs ZIM मैच में जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी हुई थी, लेकिन वह उस लय को बरकरार नहीं रख पाया। जिम्बाब्वे ने पहले 4 ओवर में बिना विकेट खोए 38 रन बना लिए थे, लेकिन अगले दो ओवर में 2 विकेट गंवा दिए और सिर्फ 9 रन ही जोड़ पाया। उसने 8वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। आठ ओवर में उसका स्कोर 2 विकेट पर 53 रन था। दसवें ओवर में उसने मिल्टन शुंबा के रूप में तीसरा विकेट गंवाया। मिल्टन शुंबा 10 गेंद में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जिम्बाब्वे ने 12 ओवर में 3 विकेट पर 76 रन बनाए थे।

आखिरी दस ओवर में लडख़ड़ाती चली गई जिम्बाब्वे की पारी

PAK vs ZIM मैच में 11 से 15 ओवर के दौरान जिम्बाब्वे ने सिर्फ 28 रन बनाए और 4 विकेट गंवाए। इस दौरान हारिस राउफ ने इस विश्व कप में पर्थ में पहला मेडन ओवर फेंका। शादाब ने 12वें ओवर में सिर्फ 5 सिंगल रन दिए। सिकंदर ने 4 ओवर में जिम्बाब्वे के लिए एकमात्र बाउंड्री लगाई। शान मसूद ने 24 के स्कोर पर सीन विलियम्स का कैच छोड़ दिया था, लेकिन शादाब ने 4 गेंद बाद उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। शादाब खान की गेंद पर चकबवा ने बाबर को कैच थमा दिया। वसीम जूनियर ने 15वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर सिकंदर रजा और ल्यूक जोंगवे के विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here