AUS vs ENG: आज भिड़ेंगी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड, जो हारा हो सकता है बाहर

0
583
T20 World Cup 2022 AUS vs ENG Match Prediction do or die match Australia vs England
Advertisement

मेलबर्न। AUS vs ENG: T20 World Cup 2022 के ग्रुप 1 में आज बड़ा मुकाबला होगा। आज दोपहर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आमने-सामने होंगे। ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी। इसके बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शानदार वापसी की। दोनों टीम के लिए यह मैच बेहद अहम होगा। इसकी वजह यह है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड अपना एक-एक मैच हार चुकी हैं। आज जो टीम हारेगी, उसका सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल हो जाएगा।

AUS vs ENG मैच से पहले आंकड़ों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अब तक टी-20 में मुकाबला करीब-करीब बराबरी का रहा है। दोनों के बीच अब तक कुल 24 टी-20 मैच खेले गए। इसमें से 11 इंग्लैंड ने और 10 ऑस्ट्रेलिया ने जीते। 3 मैच बेनतीजा रहे।

T20: Suryakumar Yadav बन गए नम्बर 1, मो. रिजवान को पछाड़ा

श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने की जोरदार वापसी

टूर्नामेंट के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 25 अक्टूबर को पर्थ में श्रीलंका के खिलाफ जीत के साथ वापसी की। ऑस्ट्रेलिया की धीमी शुरुआत के बाद 158 रन के टारगेट का पीछा करना मुश्किल लग रहा था। इसके बाद ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस आए और उन्होंने 18 बॉल में 59 रन की शानदार नाबाद पारी खेली और 16.3 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम को उम्मीद होगी कि स्टोइनिस AUS vs ENG मैच में भी ऐसा ही करिश्मा करें।

AFG vs IRE: अंग्रेजों को हराया, अब आज आयरलैंड का अफगानियों से सामना

आयरलैंड से हार के बाद इंग्लैंड करना चाहेगी कमबैक

AUS vs ENG मैच में दोनों टीमों में किसी को भी हल्के में नहीं आंका जा सकता है। इंग्लैंड ने अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ आसानी से जीता था। आयरलैंड के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा। बुधवार 26 अक्टूबर को मैच में बारिश के कारण डकवर्थ-लुईस मेथड से इंग्लैंड को 5 रन हार मिली। अब इंग्लैंड को इस हार को पीछे छोड़ते हुए मुकाबले में बने रहने के लिए आज AUS vs ENG मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिडऩा होगा। जोस बटलर की कप्तानी वाली इस टीम के पास मार्क वुड जैसा पेसर है, जिसने इस T20 World Cup 2022  की अब तक की सबसे तेज गेंद फेंकी थी।

PAK vs ZIM: पाकिस्तानियों की नींद हराम, जिम्बाब्वे ने एक रन से हराया

बल्लेबाजों पर रहेगा बड़ा स्कोर करने का दबाव

AUS vs ENG मैच आज मेलबर्न में होगा। इसी मैदान पर दो मुकाबले खेले जाएंगे। दोनों मुकाबलों में पिच बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाली है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को चाहिए कि 170 से अधिक का स्कोर बनाया जाए। गेंदबाजों को यहां मदद मिलेगी, शुरुआत में तेज गति से रन बनाना ओपनर्स के लिए मुश्किल होने वाला है। मेलबर्न में बारिश की आशंका बनी रहेगी। वहीं तेज हवाएं चलने की वजह से तेज गेंदबाजों को शुरुआत में खूब स्विंग मिलेगी।

IND vs NED: भारत ने नीदरलैंड को 56 रनों से हराया, प्वाइंट टेबल में टॉप पर

AUS vs ENG मैच में दोनों टीमों की की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एश्टन एगर और जोश हेजलवुड।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद और मार्क वुड।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here