Kanni Thahryamal Trophy 2025 : एस जे पब्लिक और जयश्री पेरीवाल की जीत में चमके आदित्य और देवांश

174
Kanni Thahryamal Trophy 2025, SJ Public school and Jayshree Periwal school won their matches, Latest Sports update
Advertisement

जयपुर। Kanni Thahryamal Trophy 2025 : आदित्य ने झटके 4 विकट, देवांश ने जड़ा अर्धशतक; जयपुर में रोमांचक मुकाबलों से सजी प्रतियोगिता

जयपुर। संस्कार स्कूल द्वारा आयोजित Kanni Thahryamal Trophy 2025 (16वीं कन्नी थारियामल अखिल भारतीय अंतर-स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता) के तहत आज दो मुकाबले खेले गए जिनमें रोमांचक प्रदर्शन देखने को मिला।

IPL 2025: गुजरात टाइटंस को बड़ा सहारा, ग्लेन फिलिप्स की जगह दासुन शनाका की वापसी

Kanni Thahryamal Trophy 2025 : एस जे पब्लिक स्कूल ने रयान को हराया

पहले मैच में एस जे पब्लिक स्कूल ने रयान स्कूल पद्मावती को 3 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रयान की टीम 19 ओवर में 120 रन पर सिमट गई। कप्तान वासु ने 31 गेंदों में 52 रनों की तेज़तर्रार पारी खेली।

एस जे पब्लिक स्कूल के आदित्य जांगिड ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में मात्र 10 रन देकर 4 विकेट झटके और ‘मैन ऑफ द मैच’ बने। साथी गेंदबाज़ हर्षित ने भी 3 ओवरों में 16 रन देकर 3 विकेट लिए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस जे की टीम ने आदित्य छारी (19 गेंदों में 22 रन) की मदद से 19.2 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत हासिल की। रयान स्कूल की ओर से ऋषि राज ने 4 विकेट और वासु ने 2 विकेट हासिल किए।

Rajasthan Royals : राहुल द्रविड़-संजू सैमसन में विवाद की चर्चा गर्म, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

जयश्री पेरीवाल ग्लोबल स्कूल की 2 रन से रोमांचक जीत

Kanni Thahryamal Trophy 2025 के दिन के दूसरे मुकाबले में जयश्री पेरीवाल ग्लोबल स्कूल ने रुक्मणी बिरला मॉडर्न स्कूल को बेहद करीबी मुकाबले में 2 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जयश्री पेरीवाल स्कूल ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 112 रन बनाए। देवांश तिवारी ने 50 गेंदों में 59 रनों की शानदार पारी खेली और ‘मैन ऑफ द मैच’ बने।

रुक्मणी बिरला के गेंदबाज़ आराध्य भारद्वाज ने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट और मनन जैन ने 3 विकेट झटके।

जवाबी पारी में रुक्मणी बिरला की टीम 19.2 ओवर में 110 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आराध्य भारद्वाज ने 27 गेंदों में 34 रन बनाए, लेकिन टीम जीत से चूक गई। जयश्री पेरीवाल के कप्तान तनिष्क राज ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि देवांश और युवराज ने 2-2 विकेट चटकाकर टीम को रोमांचक जीत दिलाई।