MI-SRH में बराबरी की टक्कर, टीम धोनी को होगी जीत की तलाश
दोपहर को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला, शाम को KXIP और CSK में होगा दंगल
नई दिल्ली । IPL-13 में आज भी दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मैच मौजूदा विजेता Mumbai Indians (MI) और फॉर्म में लौटी Sunrisers Hyderabad (SRH) के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा। वहीं दूसरे मैच में Chennai Super Kings (CSK) का मुकाबला Kings XI Punjab (KXIP) की मजबूत टीम से होगा।
अब मैच विनर नहीं रहे Dhoni..उठने लगे सवाल!
आज दोपहर 3.30 बजे होने वाले पहले मैच की बात करें तो SRH ने सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं की थी और उसे लगातार दो हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन 2016 की इस विजेता टीम ने वापसी की और लगातार दो मैच जीते। पहले उसने Delhi Capitals (DC) को मात दी और फिर CSK को हराया। टीम की ताकत है उसकी गेंदबाजी है जो उसकी जीत का अहम कारण रही।
कोरोना का असर, Athens Marathon रद्द
वहीं MI की बल्लेबाजी अच्छी चल रही है। उसके सभी बल्लेबाज फॉर्म में हैं। MI और SRH दोनों ही टीमों के लिए IPL 13 अब तक बढ़िया साबित हुआ है। दोनों ने ही चार में से दो मुकाबले जीते हैं, अंक तालिका में क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर बरकरार पर है। आज जब दोनों टीमें शारजाह के छोटे मैदान में आमने-सामने होंगी तो बड़े स्कोर के साथ जीत दर्ज कर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगी।
MI के लिए रोहित और SRH के लिए वार्नर ट्रम्प कार्ड
MI ने पिछले मैच में शानदार खेल दिखाया था। हालांकि उसके सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का खराब फॉर्म जारी है, लेकिन टीम उन पर फिर भरोसा सकती है। रोहित और डिकॉक फिर से पारी की शुरुआत कर सकते हैं। मध्यक्रम में इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, कुणाल पांड्या का खेलना लगभग तय है। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, जेम्स पैटिंसन फिर से दिख सकते हैं।
Orey chari, andariki cheppu memu siddanga unnam ani 💪#MIvSRH #OrangeArmy #KeepRising pic.twitter.com/1xIvd3EMt0
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) October 4, 2020
SRH के लिए भुवनेश्वर कुमार की चोट चिंता का विषय है, ऐसे में उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को मौका मिल सकता है। टीम की तरफ से फिर से डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं। वहीं मध्यक्रम में मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद फिर से मैदान में उतर सकते हैं। गेंदबाजी में राशिद खान, टी नटराजन, खलील अहमद और संदीप शर्मा को मौका मिल सकता है।
KXIP का पलड़ा भारी, CSK के लिए धोनी को दिखाना होगा दम
आज के दूसरे मैच की बात करें तो KXIP का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा भी नहीं रहा खराब भी नहीं कह सकते। CSK के मामले में खराब प्रदर्शन कह सकते हैं। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में CSK ने पहला मैच जीतने के बाद अब तक एक बार भी जीत दर्ज नहीं की है। इस लिहाज से भी KXIP की टीम का पलड़ा भारी कह सकते हैं। अम्बाती रायडू और फाफ डू प्लेसी के अलावा अन्य बल्लेबाज फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं।
Always believe in your dreams…#MahatmaGandhi #Yellove pic.twitter.com/pu3N23f5O9
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) October 2, 2020
दुबई के मैदान पर पिच में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए ही मदद है। दुबई में रन भी बने हैं और विकेट भी गिरे हैं। यहां 170 से ज्यादा रन पहले बल्लेबाजी कर बनाते हुए जीत हासिल की जा सकती है। पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेने वाली टीमों को कुछ मौकों पर बाद में मैच में हार का सामना करना पड़ा है। एक अच्छी पिच यहां देखने को मिल सकती है।