Steve Smith की अगुवाई में CSK को टक्कर देगी Rajasthan Royals

0
665
RR vs CSk Rajasthan Royals will play with Steve Smith against Chennai
Image Credit: Twitter/@rajasthanroyals

जोस बटलर-बेन स्टोक्स नहीं होंगे Rajasthan Royals में शामिल

स्लो विकेट पर स्पिनर्स को मिल सकती है मदद

नई दिल्ली। IPL 2020 का 4th मैच अब से कुछ देर बाद Chennai Super Kings (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच आज शारजाह में खेला जाएगा। मैच से पहले Rajasthan Royals कैंप से खबर आई है कि टीम अपने रेग्युलर कप्तान Steve Smith के साथ ही मैदान में उतरेगी। लेकिन जोस बटलर और बेन स्टोक्स टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

इस सीजन में अपना दूसरा मैच खेल रही महेंद्र सिंह धोनी की CSK टीम को फेवरेट माना जा रहा है। उनके खिलाफ रॉयल्स पिछले 5 में से एक ही मुकाबला जीत सकी है। पिछले सीजन में चेन्नई ने रॉयल्स को दोनों मैच में हराया था।

इस IPL सीजन में CSK में कप्तान धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में केदार जाधव का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7.80 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, राजस्थान में स्मिथ 12.50 करोड़ और संजू सैमसन 8 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

क्या कहता है मौसम का मिजाज

शारजाह में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 28 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। यहां हुए पिछले 13 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 69% रहा है।

मैदान का स्कोर कार्ड

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20- 13
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती- 9
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती- 4
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर- 149
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर- 131

जीती तो नया रिकार्ड बनाएगी CSK

तीन बार की चैंपियन (2018, 2011, 2010) CSK यदि यह मैच जीत लेती है तो 3 टीमों के खिलाफ 15 से ज्यादा मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। इसके पहले मुंबई इंडियंस ही ऐसा कर सकी है।

चेन्नई के रितुराज गायकवाड़ फिट

चेन्नई के रितुराज गायकवाड़ ने कोरोना का हराया। उनकी तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसी के साथ प्लेयर ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। दरअसल, टूर्नामेंट से पहले चेन्नई के रितुराज और दीपक चाहर समेत 13 लोग संक्रमित पाए गए थे। रितुराज को छोड़कर सभी लोग पहले ही ठीक हो चुके हैं। दीपक तो इस सीजन का पहला मैच भी खेल चुके हैं।

Rajasthan Royals में स्मिथ, उथप्पा और आर्चर की-प्लेयर्स

Rajasthan Royals में कप्तान स्मिथ के अलावा रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन अहम बल्लेबाज हैं। ऑलराउंडर्स में टॉम करन और श्रेयस गोपाल रह सकते हैं। इनके अलावा बॉलिंग डिपार्टमेंट में इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने वाले जोफ्रा आर्चर के अलावा जयदेव उनादकट और वरुण आरोन बड़े प्लेयर रहेंगे।

आमने-सामने

दोनों के बीच अब तक 22 मुकाबले हुए हैं। इसमें चेन्नई ने 14 जबकि राजस्थान ने 8 मैच जीते हैं। यूएई में दोनों टीम के बीच एक ही मैच 23 अप्रैल 2014 को खेला गया। दुबई में खेले गए इस मैच में CSK 7 रन से जीती थी।

IPL में सीएसके का सक्सेस रेट राजस्थान से बेहतर

IPL का पहला खिताब (2008) जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स ने लीग में अब तक 147 मैच खेले, जिसमें 75 जीते और 70 हारे हैं। 2 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं, इस सीजन का पहला मैच जीत चुकी सीएसके ने अब तक 166 में से 101 मैच जीते और 64 हारे हैं। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। रॉयल्स की जीत सक्सेस रेट 51.37 फीसदी और सीएसके का सबसे ज्यादा 61.51% रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here