Rishabh Pant: अभी पूरी तरह फिट नहीं है ऋषभ पंत, आईपीएल में वापसी पर खुद तोड़ी चुप्पी

0
93
Rishabh Pant talks about his comeback in ipl, said lucky to be alive, gave fitness update, dc shared video
Advertisement

दुबई। Rishabh Pant: विस्फोटक विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत के पूरी तरह फिट होकर मैदान में वापसी का उनके फैंस बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। इस बात की पूरी संभावना है कि ऋषभ, आईपीएल 2024 के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैदान में जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे। डीसी के कप्तान पंत अब से कुछ देर बाद होने वाले आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन के दौरान भी डीसी के हेड कोच रिकी पोंटिंग और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली के साथ दुबई में नजर आएंगे।

उम्मीद है अगले कुछ माह में हो जाऊंगा पूरी तरह फिट: पंत

आईपीएल 2024 के इस ऑक्शन के पहले Rishabh Pant ने अपने फिटनेस को लेकर अपडेट दिया है जिसका वीडियो उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स ने शेयर किया है। पंत ने कहा, ‘पहले के कुछ माह की तुलना में अब मैं काफी बेहतर स्थिति में हूं। मैं अभी भी 100 फीसदी रिकवरी की ओर हूं लेकिन उम्मीद है कि आने वाले कुछ महीनों में इस तक पहुंच जाऊंगा।’

IND vs SA: आज इतिहास रचने उतरेगी टीम इंडिया, अय्यर की गैरमौजूदगी में बदल जाएगी प्लेइंग XI

जरूरत के अनुसार प्लेयर मिले तो अच्छी बात होगी

दुबई में ऑक्शन टेबल पर अपने रोल के बारे में Rishabh Pant ने कहा, ‘कभी-कभी आपको लोगों को यह बताना होता है कि आप किस तरह का प्लेयर चाहते हैं। मेरी राय में अगर मैं ऐसा करने में सक्षम हूं तो बाकी की चीजें स्पष्ट हैं क्योंकि खेलने (प्लेइंग स्टाइल) का अपना एक खास रोल होता है। यदि आप टीम के लिए अपनी जरूरत के अनुसार प्लेयर हासिल करते हैं तो यह सबसे अच्छी बात होगी। वास्तव में इसे लेकर मैं उत्साहित हूं क्योंकि यह मेरे के लिए नया है और मैंने ऐसा पहले नहीं किया है। इस बारे में मुझे कोई अनुभव नहीं है लेकिन आने वाला समय रोमांचक है।’

IPL 2024: आज ‘ऑक्शन डे’..333 खिलाड़ी, 10 फ्रेंचाइजी; लगेगा 262.95 करोड़ का दांव

पता चला कि लोग कितना प्यार करते हैं

अपनी रिकवरी के सफर को याद करते हुए Rishabh Pant कहते हैं, ‘यह बहुत ही शानदार रहा। जब भी हम क्रिकेट खेल रहे होते हैं तो लगता है कि हमें कोई भी प्यार नहीं करता। यह (एक्सीडेंट और रिकवरी) बहुत ही मुश्किल वक्त था लेकिन कम से कम मुझे यह पता चला कि लोग मुझे प्यार करते हैं, मेरा सम्मान करते हैं। उन्हें मेरी चिंता होती है. यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है और इससे मुझे रिकवरी में काफी मदद मिली।’

WI vs ENG: मैच से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम पर मंडराया खतरा, होटल के बाहर दनादन फायरिंग; हाई अलर्ट

पिछले साल कार एक्सीडेंट में हुए थे घायल

बता दें कि पिछले वर्ष के अंत में कार दुर्घटना में बुरी तरह से घायल होने के बाद से Rishabh Pant सक्रिय क्रिकेट से बाहर हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के रूप में मीरपुर में खेला था। एक्सीडेंट के दौरान के अपने कठिन वक्त में प्यार दर्शाने के लिए उन्होंने फैंस का शुक्रिया अदा किया है। पंत का आईपीएल का अब तक रिकॉर्ड प्रभावी रहा है। वर्ष 2018 से इस टूर्नामेंट में दिल्ली की फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व कर रहे इस बाएं हाथ के बैटर ने 98 आईपीएल मैचों में 34.61 के औसत और 147.97 के स्ट्राइक रेट से 2838 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। विकेटकीपर के तौर पर उनके नाम 64 कैच और 16 स्टंपिंग दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here