मुंबई। IPL 2025 का पहला चरण पूरा हो गया है। आम तौर पर माना जाता रहा है कि टीमों को अपने घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलता है लेकिन हालिया सत्र इस मायने में अलग रहा है। टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो सीएसके जैसी टीम आखिरी पायदान पर मौजूद है। गुजरात टॉप पर आ चुकी है। इस खबर में हम बात करेंगे फ्रेंचाइजी टीमों के उनके घरेलू मैदान पर अभी तक किए गए प्रदर्शन पर।
IPL 2025: प्लेऑफ के करीब पहुंची GT, ऑरेंज-पर्पल कैप दावेदारी में भी दबदबा
गुजरात टाइटंस – IPL 2025 में रणनीति से रचा जीत का फॉर्मूला
स्थान: 1
जीत: 3 | हार: 1
(घरेलू मैदान पर जीत: MI, RR, DC | हार: PBKS से)
गुजरात टाइटंस ने IPL 2025 में घरेलू मैदान पर पिचों की विविधता का बेहतरीन इस्तेमाल किया है। अहमदाबाद में मौजूद दो प्रकार की पिचें – लाल और काली मिट्टी – उनके रणनीतिक हथियार बने। मुंबई इंडियंस जैसी टीम, जो आमतौर पर लाल मिट्टी की पिचों पर खेलने की आदी है, उसके खिलाफ GT ने काली मिट्टी की पिच का इस्तेमाल कर चौंकाया। वहीं राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने लाल मिट्टी की पिच पर ही मुकाबला किया और उसमें भी जीत दर्ज की।
GT को अपने घरेलू मैदान पर एकमात्र हार पंजाब किंग्स से मिली, जिसने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया। हालांकि उस मैच में भी गुजरात की टीम महज़ 12 रनों से लक्ष्य चूक गई। अहमदाबाद के बाहर गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन भी शानदार रहा है, जहां उन्हें अब तक दो जीत और एक हार मिली है।
LSG vs DC: मयंक की वापसी से लखनऊ मजबूत, आज दमदार दिल्ली से ‘बदले की जंग’
चेन्नई सुपर किंग्स – घरेलू मैदान पर फीका प्रदर्शन
स्थान: 10वां
जीत: 1 | हार: 3
(घरेलू मैदान पर जीत: MI के ख़िलाफ़ | हार: DC, RCB और KKR से)
चेन्नई सुपर किंग्स को हमेशा चेपॉक स्टेडियम में सबसे प्रभावशाली टीमों में गिना जाता रहा है। IPL 2025 की शुरुआत भी उन्होंने घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ जीत से की, जहां नूर अहमद की शानदार गेंदबाज़ी ने टीम को बढ़त दिलाई। लेकिन इसके बाद लगातार तीन घरेलू मैचों में मिली हार ने उनकी लय तोड़ दी।
RCB ने लंबे समय बाद चेपॉक में CSK को हराकर इतिहास रच दिया। वहीं, KKR के ख़िलाफ़ CSK ने आईपीएल इतिहास में अपने घरेलू मैदान पर सबसे कम स्कोर बनाया। कोच स्टीफ़न फ्लेमिंग ने भी पिच की आलोचना करते हुए कहा कि यहां स्पिनर्स की बजाय तेज़ गेंदबाज़ों को अधिक मदद मिल रही है, जो टीम की रणनीति के खिलाफ जा रहा है।
चेपॉक के बाहर भी CSK का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, जहां उन्हें अब तक एकमात्र जीत और तीन हार का सामना करना पड़ा है।
Korfball : राजस्थान कॉर्फबॉल संघ की साधारण सभा आयोजित, खेल कैलेंडर की घोषणा
दिल्ली कैपिटल्स – नए घर से मिली रफ्तार
स्थान: दूसरा
जीत: 3 | हार: 1
(घरेलू मैदान पर जीत: SRH, LSG, RR | हार: MI से)
दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2025 की शुरुआत एक नए घरेलू मैदान – विशाखापट्टनम – से की। यहां उन्होंने शानदार अंदाज़ में प्रदर्शन करते हुए LSG को आशुतोष शर्मा की तूफानी पारी के दम पर हराया, और फिर SRH के खिलाफ मिचेल स्टार्क की धारदार गेंदबाज़ी से जीत दर्ज की।
हालांकि जब टीम वापस पारंपरिक घरेलू मैदान दिल्ली पहुंची, तो उन्हें पहली हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच रोमांचक मोड़ पर था, लेकिन अंत के तीन रन आउट्स ने दिल्ली की जीत की उम्मीदों को तोड़ दिया।
इसके बावजूद, घरेलू दर्शकों को निराश नहीं होना पड़ा। RR के खिलाफ रोमांचक मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंचा, जहां ट्रिस्टन स्टब्स के विजयी छक्के ने टीम को जीत दिलाई।
दिल्ली से बाहर खेले गए मुकाबलों में DC ने GT के खिलाफ अहमदाबाद में हार झेली, लेकिन उससे पहले दो मुकाबलों में उन्हें जीत हासिल हुई थी।
Kanni Thahryamal Trophy 2025 : सेंट जेवियर और रयान स्कूल की शानदार जीत, वरदान और हिमांक चमके
लखनऊ सुपर जायंट्स – IPL 2025 में घरेलू पिचों से बनी मुश्किल राह
स्थान: 5वां
जीत: 2 | हार: 2
(घरेलू मैदान पर जीत: GT, MI | हार: PBKS, CSK से)
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए घरेलू मैदान का सफर कुछ उतार-चढ़ाव भरा रहा है। IPL 2025 की शुरुआत में जब उन्हें PBKS के हाथों हार मिली, तो टीम के मेंटॉर ज़हीर ख़ान ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने यहां तक कह दिया कि ऐसा लगा जैसे पंजाब अपनी पिच अपने साथ लेकर आई हो।
हालांकि इसके बाद LSG को उनकी माकूल धीमी पिचें मिलीं, और उन्होंने GT व MI के ख़िलाफ़ दो शानदार जीत दर्ज की। इन मुकाबलों में स्पिन आक्रमण और टॉप ऑर्डर की बेहतरीन बल्लेबाज़ी ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
लेकिन CSK के ख़िलाफ़ मुकाबले में उन्हें फिर से झटका लगा, जब चेन्नई के स्पिनर्स ने लखनऊ की बल्लेबाज़ी को बांधकर रख दिया और कम स्कोर पर रोक दिया।
दिलचस्प बात यह है कि घरेलू मैदान पर मिली दो हार के उलट, LSG का प्रदर्शन बाहर के मैदानों पर कहीं ज़्यादा प्रभावशाली रहा है। अब तक उन्होंने बाहर खेले गए चार में से तीन मुकाबले जीतकर मजबूत स्थिति बनाई है।
मुंबई इंडियंस – वानखेड़े में जीत की लय
स्थान: छठा
जीत: 3 | हार: 1
(घरेलू मैदान पर जीत: KKR, SRH, CSK | हार: RCB से)
मुंबई इंडियंस ने अपने घरेलू मैदान वानखेड़े में दमदार प्रदर्शन किया है। कप्तान हार्दिक पांड्या ने चारों मैचों में टॉस जीतकर परिस्थितियों को भांपा और हर बार लक्ष्य का पीछा करने का फ़ैसला किया, जो टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ।
KKR, SRH और CSK के ख़िलाफ़ MI ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए विपक्षी टीमों को पार स्कोर से पहले ही थाम लिया और फिर लक्ष्य का पीछा आसानी से कर लिया। खास बात यह रही कि तीनों जीतों में गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों ही विभागों ने संतुलित प्रदर्शन किया।
हालांकि RCB के खिलाफ मुकाबले में तस्वीर कुछ अलग रही। RCB ने बड़े स्कोर की नींव रखी और उस मैच में कुल 430 रन बने, लेकिन मुंबई की टीम इस स्कोर का पीछा नहीं कर पाई और उन्हें एकमात्र घरेलू हार का सामना करना पड़ा। मुंबई के बाहर टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, जहां उन्हें चार में से सिर्फ़ एक मुकाबले में जीत नसीब हुई।
Boxing : भारतीय बॉक्सर्स की जीत की हैट्रिक, एशियाई अंडर-17 मुक्केबाज़ी में भारत का परचम
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – चिन्नास्वामी में तलाश रहे पहली जीत
स्थान: 3रा
जीत: 0 | हार: 3
(घरेलू मैदान पर हार: PBKS, DC, GT से)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु IPL 2025 में एकमात्र ऐसी टीम है जिसे अब तक अपने घरेलू मैदान पर जीत का स्वाद नहीं मिला है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए सभी तीन मुकाबलों में उन्होंने टॉस गंवाया और हर बार पहले बल्लेबाज़ी करनी पड़ी, जो टीम के लिए नुकसानदेह साबित हुआ।
GT के ख़िलाफ़ पहले मैच में उनके पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद सिराज ने गेंद से कमाल दिखाया और RCB को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका। इसके बाद DC के खिलाफ मुकाबले में कर्नाटक के ही केएल राहुल ने अर्धशतक जड़कर अपनी घरेलू टीम को करारी शिकस्त दी।
तीसरे मुकाबले में PBKS के खिलाफ बारिश ने खेल में खलल डाला, लेकिन RCB इस प्रभावित मुकाबले में भी बड़ा स्कोर नहीं बना सकी और उन्हें एक और हार झेलनी पड़ी। अब तक घरेलू मैदान पर लगातार हारों से जूझ रही RCB के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम अब ‘किला’ कम और ‘चुनौती’ ज़्यादा बनता जा रहा है।