IPL 2023: ग्रीन के शतक से जीती Mumbai Indians, हैदराबाद को दी करारी शिकस्त

0
166
IPL 2023 Mumbai Indians won by Green's century, defeated Hyderabad by 8 wickets latest sports news in hindi
Pic Credit: @IPL
Advertisement

मुंबई। 2023 में आज डबल हेडर के पहले मुकाबले में Mumbai Indians ने Sunrisers Hyderabad को हरा दिया है। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 200 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई की टीम ने इस लक्ष्य को 18 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। टीम के लिए कैमरून ग्रीन नेे 47 गेंदों में 100 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसी जीत के साथ मुंबई अब प्लेऑफ में क्वालिफाइ कर सकती है। लेकिन, इसके लिए बैंगलौर की हारना जरूरी होगा। मुंबई की इस जीत के साथ ही अब राजस्थान की टीम प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो गई है।

IPL 2023 Live: गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ग्रीन और रोहित की शतकीय साझेदारी

201 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Mumbai Indians की टीम ने अपना पहला विकेट ओपनर ईशान किशन14 को सिर्फ 20 रन पर गवां दिया था। इसके बाद तीसरे नंबर पर खेलने आए कैमरून ग्रीन ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की। दोनों ने मिलकर सिर्फ 62 गेंदों में 128 रन जोड़े। रोहित ने 37 गेंदोें में 56 रन तथा कैमरून ग्रीन ने 47 गेंदों में 100 रन बनाए। यह ग्रीन का पहला आइपीएल शतक है।

Premier League 2022-23: आर्सेनल के खिलाफ नॉटिंघम फ़ॉरेस्ट की जीत से मैनचेस्टर सिटी ने 7वीं बार जीता खिताब

मयंक और विवरांत की शानदार पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम को ओपनिंग जोड़ी ने कमाल की शुरुआत दी। ओपनर विवरांत शर्मा और मयंक अग्रवाल के बीच हुई 83 गेंदों में 140 रन की साझेदारी के बदौलत टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब हुई। विवरांत ने 47 गेंदों में 69 रन तथा मयंक ने 46 गेंदों में 83 रन की शानदार पारी खेली। Mumbai Indians केे लिए आकाश मधवाल ने घातक गेंदबाजी कराते हुए 4 ओवर में 37 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here