IPL 2023: चेन्नई ने गुजरात को 15 रन से हराकर फाइनल में किया प्रवेश, IPL में रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल में CSK

0
317
IPL 2023 Chennai defeated Gujarat by 15 runs to enter the final, CSK in the final for a record 10th time in IPL latest sports news in hindi
Pic Credit: @IPL
Advertisement

चेन्नई। IPL 2023 मेें आज क्वालिफायर-1 में Chennai Super Kings(CSK) ने Gujrat Titans को 15 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। चेन्नई आइपीएल में रिकॉर्ड सबसे ज्यादा 10वीं बार फाइनल में प्रवेश किया है। इस हार के साथ गुजरात अब क्वालिफायर-2 में खेलती नजर आएगी। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात की टीम 157 रन पर ही ऑलआउट हो गई। आईपीएल में आने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब गुजरात की टीम ऑलआउट हुई है। चेन्नई के चैपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में CSK के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम केे लिए दीपक चाहर, रविन्द्र जडेजा, महेश थीक्षणा और मथिशा पथिराना ने 2-2 विकेट चटकाए।

Neeraj Chopra बने दुनिया के नंबर वन जेवलिन थ्रोअर

ऋतुराज ने खेली शानदार पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी CSK को ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी। ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कोनवे ने मिलकर पहले विकेट के लिए 63 गेंदों में 87 रन की साझेदारी की। ऋतुराज 44 गेंदों में 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर कैच आउट हो गए। वहीं, कोनवे ने 34 गेंदों में 40 रन बनाए। इस साझेदारी के बाद गुजराती गेंदबाजों ने अच्छी वापसी करते हुए चेन्नई को ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। बाद में बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे(1), अजिंक्य रहाणे(17) और अंबाती रायडु(17) कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। वहीं, रविंद्र जडेजा ने 16 गेंदों में 22 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। Gujrat Titans के लिए मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा दर्शन नालकंडे, राशिद खान और नूर अहमद ने 1-1 सफलता प्राप्त की।

IPL 2023: टीमें बाहर, लेकिन लीग में चमके ये युवा स्टार

CSK के आगे बेबस दिखे गुजराती बल्लेबाज

173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे Gujrat Titans के बल्लेबाज इस मैच में CSK के गेंदबाजों केे सामने अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे। शुरुआत से ही धीमा खेल रही गुजरात की टीम को चेन्नई के गेंदबाजों ने पूरी पारी के दौरान बांधकर रखा। गुजरात की ओर से शुभमन गिल ने 38 गेंदों में सर्वाधिक 44 रन बनाए। वहीं, अंतिम ओवरों में राशिद खान ने 16 गेंदों में 30 रन की आतिशी पारी खेली। चेन्नई के लिए दीपक चाहर, रविन्द्र जडेजा, महेश थीक्षणा और मथिशा पथिराना ने 2-2 विकेट चटकाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here