आज Delhi Capitals और Sunrisers Hyderabad का मुकाबला,
दिल्ली है टॉप पर, वहीं हैदराबाद को लय में आने का इंतजार
नई दिल्ली। IPL 2020 में आज Delhi Capitals का मुकाबला Sunrisers Hyderabad के साथ होगा। Sunrisers Hyderabad अब तक इकलौती ऐसी टीम है, जिसे पहली जीत का इंतजार है। Delhi Capitals ने शुरुआती दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। अपने इसी प्रदर्शन के बूते टीम तालिका में शीर्ष पर है।
उधर, सनराइजर्स की कोशिश इस मैच से टूर्नामेंट में वापसी करने की होगी। अपने शुरुआती मुकाबले में हैदराबाद जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडे की पारी से बेहतर स्थिति में होने के बाद भी टीम 164 रन के लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही। वहीं KKR के खिलाफ दूसरे मैच में भी टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। इस मुकाबले में रिद्धिमान साहा की धीमी बल्लेबाजी की आलोचना हुई।
- सेरेना विलियम्स और डोमिनिक थिएम French Open के दूसरे दौर में
- #FrenchOpen: जीत के साथ शुरू किया नडाल ने खिताबी अभियान, दूसरे राउंड में पहुंचे
Delhi Capitals के तेज गेंदबाजों बेहतरीन प्रदर्शन
अगर बात दिल्ली की गेंदबाजी की करें तो इसके तेज गेंदबाजों की जोड़ी कैगिसो रबाड़ा और एनरिक नात्र्जे ने नई गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जबकि स्पिनरों में अक्षर पटेल और अमित मिश्रा ने रविचंद्रन अश्विन की अनुपस्थिति में भी अपना शानदार खेल दिखाया। अश्विन पहले मैच में चोटिल हो गए थे और सनराइजर्स के खिलाफ उनके खेलने की संभावना कम है।
C̶r̶a̶z̶y̶ KG Stat 🤯@KagisoRabada25 has picked up at least one wicket in every @IPL match that he has played since 2019 ✨#DCvSRH #Dream11IPL #IPL2020 #YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/XFwM31h08R
— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) September 29, 2020
वहीं बल्लेबाजी में एक बार फिर युवा खिलाड़ी अनुभवी शिखर धवन और युवा पृथ्वी शॉ से उम्मीद जताई जा रही है कि वो मैच में अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। अच्छी शुरुआत दिलाने के लिए सारा दारोमदार उन पर ही होगा। रिषभ पंत और अय्यर ने चेन्नई के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी कर लय में होने के संकेत दिए।
Sunrisers Hyderabad के लिए मिडिल ऑर्डर बड़ी परेशानी
SRH के लिए उसका मिडिल ऑर्डर कमजोर कड़ी है। टीम को अगर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करनी है तो वार्नर और बेयरस्टो के अलावा दूसरे बल्लेबाजों को भी मौका देना होगी। उन्होंने चोटिल मिशेल मार्श की जगह अफगानिस्तान के ऑफ स्पिनर मुहम्मद नबी को मैदान में उतारा था। नबी ने गेंद और बल्ले से अच्छा योगदान दिया था।
F🧐CUS on the ©️#OrangeArmy #KeepRising #Dream11IPL #IPL2020 @davidwarner31 pic.twitter.com/BCyUEwmjgE
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 28, 2020
टीम हालांकि इस मैच में मध्य क्रम को मजबूत करने के लिए नबी की जगह केन विलियमसन को अंतिम 11 में शामिल कर सकती है। Sunrisers Hyderabad के लिए राशिद खान ने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्हें दूसरे गेंदबाजों से वैसा समर्थन नहीं मिला।
दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर एक नजर
Sunrisers Hyderabad (SRH): डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अब्दुल समद, विजय शंकर, मुहम्मद नबी, राशिद खान, अभिषेक शर्मा, बी संदीप, संजय यादव, फेबियन एलेन, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टेनलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी।
Delhi Capitals (DC): श्रेयस अय्यर (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरोन हेटमायर, कैगिसो रबादा, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), इशांत शर्मा, अक्षर पटेल, संदीप लामिछाने, कीमो पॉल, डेनियल सैम्स, मोहित शर्मा, एनरिक नोत्र्जे, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), आवेश खान, तुषार देशपांडे, हर्षल पटेल, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव।