INDW vs AUSW: वनडे और टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित, हरमनप्रीत होंगी कप्तान

0
48
INDW vs AUSW 16-member Indian team announced for ODI and T20 series, Harmanpreet will lead
Advertisement

मुंबई। INDW vs AUSW के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिलाओं की वन-डे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया है। 3 मैचों की वन-डे और टी20 सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीमों की कमान हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है। वहीं, स्मृति मंधाना उनकी डिप्टी होंगी। वन-डे सीरीज 28 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। जबकि, टी-20 सीरीज 5 जनवरी से 9 जनवरी के बीच मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेली जाएगी।

IND vs SA: अगर मौका मिला तो अश्विन करेंगे बड़ा धमाल, रच सकते हैं इतिहास

श्रेयंका, इशाक और तितास ने बनाई टीम में जगह

INDW vs AUSW के बीच होने वाली वन-डे और टी20 सीरीज के लिए श्रेयंका पाटिल, सैका इशाक और तितास साधु को टीम इंडिया में जगह दी गई है। श्रेयंका और सैका ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू किया था। हालाकी, भारत वह सीरीज 2-1 से हार गई थी। लेकिन, श्रेयंका ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच में 5 विकेट लिए। उन्हें सीरीज के अंतिम मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया। वहीं, तेज गेंदबाज तितास साधु को भी दोनों सीरीजों के लिए टीम में शामिल किया गया है।

AUS vs PAK: दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग XI का एलान, इन खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका

टेस्ट में दर्ज की ऐतिहसिक जीत

वन-डे और टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को एकमात्र टेस्ट में 8 विकेट से हराकर आ रही है। हरमनप्रीत की अगुवाई वाली यह टीम 1977 के बाद कंगारूओं को हराने वाली पहली टीम बनी है। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड को भी टेस्ट में मात दी थी। उम्मीद है कि, INDW vs AUSW वन-डे और टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया जीत का परचम लहराएगी।

Virat Kohli: किंग कोहली के निशाने पर दो महा रिकॉर्ड, बॉक्सिंग डे टेस्ट में करना होगा यह काम

INDW vs AUSW वन-डे सीरीज के भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्ज, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयांका पाटिल, मन्नत कश्यप, साइका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा और हरलीन देओल।

IND W vs AUS W: भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में हराया, 8 विकेट से मिली जीत

INDW vs AUSW टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्ज, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयांका पाटिल, मन्नत कश्यप, साइका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नु मणि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here