नई दिल्ली। चीन में इस साल आयोजित होने जा रहे Asian Games में भारतीय क्रिकेट टीम हिस्सा नहीं लेगी। सूत्रों के अनुसार एशियन गेम्स के मिशन हेड भूपेंद्र सिंह बाजवा का कहना है कि, क्रिकेट को छोड़कर बाकि सभी खेलों की सूची भेजी जा चुकी है। बाजवा के अनुसार, भारतीय क्रिकेट बोर्ड(BBCI) ने इस साल महिला क्रिकेट टीम और पुरूष क्रिकेट टीम के व्यस्थ कार्यक्रमों को देखते हुए एशियन गेम्स में जाने से इंकार किया है। सितंबर से अक्टूबर तक आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट के समय भारत में क्रिकेट विश्व कप 2023 का आगाज होगा। वहीं, उससे पहले भारतीय टीम टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला तथा एशिया कप भी खेलेगा। अगर, Asian Games 2022 में कोरोना के कारण स्थगित ना हुए होते तो, शायद भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार यहां खेलती दिखाई देती।
Kanni Thahryamal Trophy: माय ओन स्कूल और सेंट जेवियर ने जीते अपने मुकाबले
भारतीय टीम नहीं पहले भी नहीं रही हिस्सा
2010 में चीन में आयोजित हुए Asian Games में पहली बार क्रिकेट को शामिल किया गया था। लेकिन, उस समय भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड(BCCI) ने भारत की ओर से टीम नहीं भेजी थी। इसके बाद 2014 में कोरिया में खेले गए Asian Games में भी क्रिकेट को दूसरी बार शामिल किया गया था। यहां भी किसी कारण भारतीय बोर्ड ने टीम नहीं भेजी थी। 2018 में जकार्ता में आयोजित किये गए टूर्नामेंट में क्रिकेट को शामिल नहीं किया गया था। 2023 में यह तीसरी बार है, जब क्रिकेट को Asian Games में शामिल किया गया है।
IPL 2023: चार मैचों में कुल 6 रन, DC को एक करोड़ में पड़ा इस खिलाड़ी का एक रन
Asian Games में पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका ने जमाई धाक
Asian Games 2010 में पहली बार शामिल हुए क्रिकेट में बांग्लादेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। पुरुष क्रिकेट टीम में बांग्लादेश ने गोल्ड, अफनिस्तान ने सिल्वर तथा पाकिस्तान ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वहीं, महिला क्रिकेट टीम में पाकिस्तान ने गोल्ड, बांग्लादेश ने सिल्वर तथा जापान ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
Asian Games 2014 में दूसरी बार शामिल हुए क्रिकेट में श्रीलंका की टीम ने अपना दमखम दिखाया। पुरुष क्रिकेट टीम में श्रीलंका ने गोल्ड, अफनिस्तान ने सिल्वर तथा बांग्लादेश ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वहीं, महिला क्रिकेट टीम में पाकिस्तान ने गोल्ड, बांग्लादेश ने सिल्वर तथा श्रीलंका ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।