IND vs SL: विराट ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, लगातार दूसरा वनडे शतक ठोका

0
196
IND vs SL 1st ODI Live Score Virat broke Sachin Tendulkar record, hit second consecutive ODI century
Advertisement

गुवाहाटी। IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करने वाले विराट कोहली ने IND vs SL सीरीज के पहले ही मैच में शानदार शतक ठोक दिया। कोहली ने गुवाहाटी में मंगलवार (10 जनवरी) को अपने वनडे करियर का 45वां शतक लगाते हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली और एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया। नवंबर 2019 के बाद विराट कोहली का घरेलू मैदान पर यह पहला शतक है। इसके साथ ही कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर में शतकों का आंकड़ा 73 पर पहुंच गया है।

गुवाहाटी वनडे में कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अपना 9वां शतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर (आठ शतक) को पीछे छोड़ दिया। हालांकि, सचिन का किसी एक टीम के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ शतक लगाए हैं। वहीं, कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नौ शतक लगाए हैं।

Shikhar Dhawan 2 महीने पहले तक थे टीम इंडिया के कप्तान, अब करियर पर लगा विराम!

सबसे तेज 20 शतक लगाने वाले खिलाड़ी

विराट ने घरेलू मैदान पर 20वां वनडे शतक लगाया है। घर में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में उन्होंने तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। सचिन ने अपने 49 में से 20 शतक भारत में लगाए थे। वहीं, 29 बार विदेशी मैदान पर शतकीय पारी खेली थी। वहीं, कोहली ने 20 शतक भारत और 25 शतक विदेश में लगाए हैं। कोहली ने सबसे तेज 20 शतक लगाने के मामले में तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। सचिन ने भारत में 160 पारियों में 20 शतक लगाए थे। वहीं, विराट ने 99 पारियों में ही ऐसा कर दिखाया।

IND vs SL: पहले वनडे में सूर्यकुमार और ईशान किशन बैठेंगे बाहर, ऐसी होगी प्लेइंग XI

श्रीलंका के खिलाफ विराट सबसे सफल

कोहली ने अपने वनडे करियर में श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने IND vs SL 1st ODI में रनों की संख्या को 2333 तक पहुंचा दिया है। इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके सबसे ज्यादा 2261 रन थे। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2083 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1403 रन बनाए हैं।

Malaysia Open 2023 में भारत की हार से शुरूआत, किदाम्बी श्रीकांत बाहर

2019 के बाद लगातार दो वनडे में कोहली के शतक

कोहली ने अगस्त 2019 के बाद लगातार दो वनडे मैचों में शतक लगाया है। तब विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में 120 और नाबाद 114 रन की पारी खेली थी। इस बार उन्होंने 10 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ 113 रन बनाने के बाद 10 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ शतक ठोक दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here