IND vs SL: सूर्या के तेज में झुलसी श्रीलंका, भारत 91 रनों से जीता, सीरीज भी 2-1 से जीती

0
486
IND vs SL 3rd T20 Live Score Updates Suryakumar yadav

राजकोट। भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज भारत ने 2-1 से जीत ली है। यहां खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने उपकप्तान सूर्यकुमार यादव के तूफानी शतक के दम पर श्रीलंका को 91 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर्स में 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में श्रीलंका की टीम 16.4 ओवर्स में महज 137 रनों पर ही सिमट गई। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 3, कप्तान हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल और उमरान मलिक ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। जबकि एक विकेट अक्षर पटेल को मिला। भारतीय टीम ने श्रीलंका से लगातार 5वीं सीरीज जीती है। दोनों टीमों के बीच अब तक 6 सीरीज हो चुकी हैं। इनमें से सिर्फ ड्रॉ रही है। जो 2009 में खेली गई थी।

IND vs SL: ऐसे गिरे श्रीलंका के विकेट

पहला विकेटः 5 ओवर की 5वीं बॉल पर कुसल मेंडिस आउट हुए।

दूसरा विकेटः छठे ओवर की तीसरी बॉल पर पथुम निसंका आउट हुए।

तीसरा विकेटः 7वें ओवर की पहली ही बॉल पर अविष्का फर्नांडो आउट हुए।

चौथा विकेटः युजवेंद्र चहल ने 10वें ओवर की तीसरी बॉल पर असलंका को मावी के हाथों कैच कराया।

पांचवां विकेटः 12वें ओवर की दूसरी बॉल पर चहल ने डी सिल्वा को मावी के हाथों कैच कराया।

छठा विकेटः उमरान मलिक ने श्रीलंका को छठा झटका दिया। उन्होंने वानिंदु हसरंगा को पवेलियन भेजा।

सातवां विकेटः भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने चमिका करुणारत्ने को एलबीडब्ल्यू कर दिया।

आठवां विकेटः उमरान मलिक ने लंकाई टीम को आठवां झटका दिया। उन्होंने महीश तीक्षणा को क्लीन बोल्ड कर दिया।

भारत ने ठोके पांच विकेट पर 228 रन

भारत ने IND vs SL 3rd T20 में जीत के लिए 229 रन का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 228 रन बनाए। सूर्यकुमार 51 गेंद पर 112 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने सात चौके और नौ छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 219.61 का रहा। सूर्या के अलावा शुभमन गिल ने 46 रनों की पारी खेली। राहुल त्रिपाठी 35, हार्दिक पांड्या चार, दीपक हुड्डा चार और ईशान किशन एक रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल ने नौ गेंद पर नाबाद 21 रन बनाए।

सूर्यकुमार का शानदार शतक

सूर्यकुमार यादव ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना तीसरा शतक पूरा किया। सूर्या ने IND vs SL तीसरे टी20 में महज 51 गेंदों पर 112 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 45 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। सूर्या ने पिछले साल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाया था। वह टी20 में भारत के लिए तीन शतक लगाने दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे ज्यादा शतक रोहित शर्मा के नाम हैं। रोहित ने टी20 में चार शतक लगाए हैं। सूर्या ने भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक भी जमाया। उनसे पहले रोहित ने ही 35 बॉल में शतक लगाया था।

AUS vs SA: दोहरे शतक से चूके ख्वाजा, ऑस्ट्रलियाई पारी घोषित, दक्षिण अफ्रीका 149/6

तीसरे विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी

पावरप्ले में 52 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 111 रन जोड़े। शुभमन गिल 46 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव ने इस साझेदारी में 77 और गिल ने 32 रन बनाए। पावरप्ले के पहले ही ओवर में भारत ने एक विकेट गंवा दिया था। ओपनर ईशान किशन एक रन बनाकर दिलशान मदुशंका की दूसरी ही बॉल पर धनंजय डी सिल्वा के हाथों कैच आउट हुए। उनके बाद राहुल त्रिपाठी ने 16 गेंद में तेजी से 35 रन बनाए। लेकिन, शुभमन गिल के साथ 49 रन जोड़ने के बाद वह भी चमिका करुणारत्ने का शिकार हो गए। भारत ने पावरप्ले के 6 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाए।

IND vs SL 3rd T20: ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट

पहला: पहले ही ओवर में मदुशंका की बॉल पर ईशान किशन स्लिप पर खड़े धनंजय डी सिल्वा के हाथों कैच दे बैठे।

दूसरा : राहुल त्रिपाठी आउट हुए। वे छठे ओवर की 5वीं बॉल पर दिलशान मदुशंका को शार्ट थर्ड मैन पर कैच दे बैठे।

तीसरा : 15वें ओवर की चौथी बॉल पर हसरंगा ने शुभमन गिल को बोल्ड कर दिया।

चौथा : 16वें ओवर की 5वीं बॉल पर कसुन रजिथा ने पंड्या को लॉन्ग ऑफ पर धनंजया डी सिल्वा के हाथों कैच कराया।

पांचवां : 17वें ओवर में दीपक हुड्‌डा दिलशान मदुशंका की बॉल पर लॉन्ग ऑन में हसरंगा को कैच दे बैठे।

Rishabh Pant 8-9 महीने कोई भी मैच नहीं खेल पाएंगे, IPL और वर्ल्ड कप से भी बाहर!

IND vs SL: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी, युजवेंद्र चहल और उमरान मलिक।

श्रीलंका: दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसंका, चरिथ असलंका, अविष्का फर्नांडो, धनंजय डी सिल्वा, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, दिलशान मदुशंका और महीश तीक्षणा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here