AUS vs SA: दोहरे शतक से चूके ख्वाजा, ऑस्ट्रलियाई पारी घोषित, दक्षिण अफ्रीका 149/6

0
124
AUS vs SA 3rd test day 4 live updates South Africa 149/6, trails by 326 runs

सिडनी। AUS vs SA के बीच सिडनी में तीसरे टेस्ट का चौथ दिन काफी रोमांचक रहा। पहले तो चौथे दिन का खेल बारिश के कारण लंच तक शुरू नहीं हो सका। लेनिक, इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने एक ऐसा चौंकाने वाला फैसला लिया जिससे हर कोई हैरान रह गया। पैट कमिंस ने उस्मान ख्वाजा के दोहरे शतक का इंतजार किए बगैर ही पारी घोषित कर दी, जबकि वो इस बड़े कीर्तिमान से केवल पांच रन ही दूर थे।ख्वाजा

Rishabh Pant 8-9 महीने कोई भी मैच नहीं खेल पाएंगे, IPL और वर्ल्ड कप से भी बाहर!

चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी चार विकेट पर 475 रन बनाकर घोषित कर दी। इस दौरान स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक लगाया और डॉन ब्रेडमैन का रिकॉर्ड तोड़ा। AUS vs SA मैच में उस्मान ख्वाजा ने 368 गेंद पर 19 चौके और 1 छक्के की मदद से 195 रनों की नाबाद पारी खेली। वो अपने दोहरे शतक से महज पांच ही रन दूर थे लेकिन जैसे ही मौसम साफ हुआ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पारी घोषित कर दी और उस्मान ख्वाजा अपना दोहरा शतक नहीं पूरा कर पाए। कई लोगों को इस फैसले से हैरानी हुई।

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने फिर किया निराश

ऑस्ट्रेलिया के पारी घोषित करने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम बल्लेबाजी करने उतरी। लेकिन, पिछले दो मैचों की तरह अफ्रीकी बल्लेबाज टिककर खेलने में नाकाम साबित हुए। AUS vs SA मैच में अफ्रीका ने अपना विकेट महज 22 रनों के स्कोर पर गंवा दिया। इसके बाद दूसरा विकेट 35 रनों पर, तीसरा विकेट भी 37 रनों के स्कोर पर गंवा दिया। इसके बाद चौथ विकेट 65, पांचवा विकेट 130 और छठां विकेट 137 रनों के स्कोर पर गिर गया। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका के लिए खाया जोडों ने 30 रन बना थे। क्रीज पर मार्को जानसेन और साइमन हार्मर टिके हुए थे। जबकि अफ्रीका टीम 6 विकेट गंवाकर 149 रन बना सकी थी और 326 रनों से पीछे थी।

सचिन तेंदुलकर की श्रेणी में शामिल हुए उस्मान ख्वाजा

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब किसी बल्लेबाज के दोहरे शतक के इतने करीब रहते हुए पारी डिक्लेयर की गई हो। इससे पहले 2004 के मुल्तान टेस्ट मैच में पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। उस टेस्ट मुकाबले में वो 194 रन बनाकर खेल रहे थे और तभी कप्तान राहुल द्रविड़ ने पारी घोषित कर दी थी और सचिन अपना दोहरा शतक पूरा नहीं कर पाए थे। राहुल द्रविड़ के इस फैसले की आज भी आलोचना होती है। वहीं इससे पहले 1960 में वेस्टइंडीज के फ्रेंक वॉरेल के साथ भी ऐसा ही हुआ था। वो 197 रन पर थे और पारी डिक्लेयर कर दी गई थी। अब AUS vs SA मैच में उस्मान ख्वाजा भी इस लिस्ट में जुड़ गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here