IND vs SA: संजू सैमसन ने रातों-रात बदल दी रिकॉर्ड बुक, कई कीर्तिमान ध्वस्त

0
219
IND vs SA sanju samson's brilliant inning changed record book, many milestones achieved
Advertisement

डरबन। IND vs SA: टीम इंडिया ने सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन के लगातार दूसरे शतक की बदौलत साउथ अफ्रीका दौरे पर धमाकेदार आगाज किया। भारत ने डरबन में खेले गए पहले टी20 मैच में मेजबान साउथ अफ्रीकी टीम को 61 रन से हराकर चार मैचों की सीरीज  में 1-0 की बढ़त बनाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने संजू सैमसन के शानदार शतक से 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 202 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम चक्रवर्ती (तीन विकेट) और बिश्नोई (तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 17.5 ओवर में 141 रन पर सिमट गई। इस तरह भारत ने टी20 क्रिकेट में अपनी लगातार 11वीं जीत दर्ज की। संजू सैमसन को 107 रनों की तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। संजू ने 50 गेंदों पर 7 चौके और 10 छक्कों की मदद से 107 रनों की पारी खेली और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।

संजू सैमसन ने बैक टू बैक शतक जमाया

संजू सैमसन ने IND vs SA पहले टी20 मैच में ओपनिंग करते हुए 50 गेंदों पर 107 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। संजू ने पहली गेंद से आक्रामक बैटिंग जारी रखी और शतक पूरा किया। इस पारी के दम पर उन्होंने रिकॉर्ड की बाशिर की है। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जमाया था, मतबल यह उनकी बैक टू बैक सेंचुरी रही।

संजू बने 7000 रन पूरे करने वाले आठवें सबसे तेज भारतीय

संजू सैमसन ने IND vs SA मुकाबले की इस पारी के दौरान टी20 क्रिकेट में अपने 7000 रन भी पूरे कर लिए हैं। उन्होंने यह माइलस्टोन 269 पारियों में हासिल किया, जिससे वे इस उपलब्धि को तेज गति से हासिल करने वाले संयुक्त रूप से 8वें सबसे तेज भारतीय बन गए हैं। टी20 में सबसे तेज 7 हजार रन पूरे करने के मामले में संजू ने एमएस धोनी और दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने क्रमश: 305 और 293 पारियों में यह आंकड़ा छूआ था। टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम के नाम है, जिन्होंने सिर्फ 187 पारियों में इस आंकड़े को छूआ था।

WI vs ENG: टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम घोषित, 4 दिग्गजों की वापसी

एक ही पारी में संजू सैमसन ने बदल दी रिकॉर्ड बुक

संजू सैमसन लगातार दो टी-20 मैचों में शतक लगाने वाले दुनिया के चौथे जबकि भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले फिल सॉल्ट, गुस्ताव मेकॉन और राइली रूसो यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। साथ ही संजू सैमसन पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने भारत के बाहर टी-20 इंटरनेशनल में शतक लगाया है। संजू सैमसन ने भारतीय विकेटकीपर के तौर पर घरेलू और विदेशी मैदान दोनों पर हाईएस्ट स्कोर बनाए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में 111 रन बनाए थे और अब IND vs SA मैच में डरबन में 107 रन की पारी खेली।

IND vs SA: छोटी सी पारी में सूर्या का बड़ा धमाका, एक सिक्स जड़कर किया कमाल

छक्के लगाने के मामले में की रोहित शर्मा की बराबरी

संजू सैमसन ने किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा की बराबरी की। उन्होंने IND vs SA खेले गए मुकाबले में 107 रन की पारी में 10 छक्के लगाए। इसके अलावा संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने 47 गेंदों पर शतक पूरा किया, जबकि इससे पहले यह रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव के नाम था, जिन्होंने 55 गेंदों में शतक लगाया था।